फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के बल पर पहचान बनाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि उन्हें अवॉर्ड्स की परवाह नहीं है। नवाजुद्दीन ने कहा, “मेरे लिए अवॉर्ड्स मायने नहीं रखते। मुझे इनकी परवाह नहीं। अवॉर्ड सेरेमनी के बाद अक्सर लोग भूल जाते हैं कि किसको क्या मिला, पर किसी भी कलाकार की परफॉर्मेंस और एक्टिंग को हमेशा याद रखा जाता है। अवॉर्ड सेरेमनी सिर्फ एक कड़ी है, जिसमें सभी एक-दूसरे से मिलते हैं, अच्छे कपड़े पहनते हैं।”
उन्होंने कहा कि यह भारतीय सिनेमा में एक्सपेरिमेंट करने का सबसे अच्छा दौर है। उन्होंने कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इस तरह की फिल्में मिली। एक नई फिल्म में मैं रोमांटिक किरदार निभा रहा हैं। एक कलाकार के रूप में मैं इस तरह का एक्सपेरिमेंट कर रहा हूं। हर किसी को इसका फायदा उठाना चाहिए।” उनका मानना है कि इस इंडस्ट्री में बने रहने के लिए फिल्म साइन करने से पहले दो बार सोचना चाहिए।