अपनी अपकमिंग फिल्म में बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी लेखक सआदत हसन मंटो के किरदार में नजर आएंगे। उनकी फिल्म का नाम मंटो है जिसे नंदिता दास डायरेक्ट कर रही हैं। एक्टर कई दिलचस्प बॉलीवुड प्रोजेक्ट का हिस्सा रहे हैं जिसमें कि सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे बड़े स्टार की फिल्में भी शामिल हैं। उन्होंने इन फिल्मों में केवल एक्टिंग नहीं की है। कई बार अपनी परफॉर्मेंस के जरिए दर्शकों को प्रभावित भी किया है। खासतौर से रईस में उनकी एक्टिंग की काफी प्रशंसा हुई है। मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया था कि वो कभी किसी खान की इमेज के कारण फीके नहीं पड़े। उन्होंने कहा था कि शाहरुख खान के साथ उनकी केमिस्ट्री बेस्ट थी।

नवाजुद्दीन ने कहा- रईस की शूटिंग के दौरान मैं खुद से लगातार बोल रहा था कि वो शाहरुख खान नहीं हैं, सुपरस्टार नहीं हैं, जो वहां मेरे साथ खड़े हैं क्योंकि यह एक एक्टर के तौर पर अपमान होगा। मेरे लिए वो हमेशा रईस खान रहे हैं। उन्होंने कहा क्योंकि शाहरुख खान का भी बैकग्राउंड थिएटर से रहा है तो इसलिए मैंने उनके साथ सीन शूट करते समय काफी एंज्यॉय किया।

एक्टर ने बताया कि ऐसा लगा कि मैं अपने थिएटर के दिनों को फिर से जी रहा हूं। लाइव दर्शकों के सामने प्ले कर रहा हूं और एक्टिंग करने वाले अपने अनुभव को खुशी से जी रहा हूं। कैमरे के सामने जब वो अपने डायलॉग को एकदम नए अंदाज में, पूरे जोश के साथ बोलते थे जिसकी वजह से मैं चकरा गया और मुझे बिना तैयारी वाला रिस्पॉन्स मिला। इसकी वजह से स्क्रिन पर हमारा समय स्वाभाविक बन गया और सेट पर अलग तरह की एनर्जी आ गई।

सलमान खान के बारे में बात करते हुए जो उन्हें अब अपनी पार्टिज में नहीं बुलाते। उन्होंने कहा कि अब देसी बॉलीवुड पार्टीज उन्हें पसंद नहीं आती हैं और वो उन्हें मना कर देते हैं। सनडेंस, बर्लिन और कांस जैसे फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलने के बावजूद मैं टिपिकल देसी पार्टी को लेकर काफी असहज हूं। इसलिए अब मैं सोचता हूं कि यही सोचकर कोई मुझे बुलाता नहीं है कि मैं मना कर दूंगा। नवाजुद्दीन ने सुल्तान के साथ बजरंगी भाईजान और किक में काम किया है।