नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वह अपनी एक्टिंग से फैंस को प्रभावित करते रहते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने मेहनत और काबिलियत से पूरी दुनिया का दिल जीता है। नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) ने साल 1999 में एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म सरफरोश से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था।
नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui Movies) ने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं और अपनी कलाकारी का अद्भुत नमूना कई बार दर्शकों के सामने पेश किया है। फिल्मों में उन्हें जैसा भी किरदार मिला उन्होंने उसे बखूबी निभाया। हालांकि असली पहचान तो उन्हें साल 2012 में आयी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से मिली। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में कलाकारों की फीस को लेकर बड़ी बात कही है।
साल में कई-कई फिल्में करते हैं एक्टर
दरअसल हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज तक चैनल के मंच पर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। एक्टर ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत में आई परेशानियों से लेकर सफलता मिलने तक के सफर को लेकर भी खुलकर बात की। आगे एक्टर ने ये भी बताया कि ”वो साल में अब 4 से 5 फिल्में क्यों करते हैं। एक्टर ने कहा कि एक्टर्स कई शिफ्टों में काम करते हैं और एक के बाद एक फिल्में करते रहते हैं। प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी इस सिस्टम से कम्फर्टेबल हो चुके हैं और एक्टर की डेट्स के लिए काम से समझौता करने को तैयार रहते हैं।”
पैसे मिले तो मैं भी साल में एक फिल्म करूंगा
जब नवाजुद्दीन से पूछा गया कि क्या सिनेमा का कमर्शियल हो जाना भी एक्टर्स की परफॉरमेंस के हल्का हो जाने का क्या कारण है? तो उन्होंने कहा कि ”’एक्टर्स एक साथ 4-5 फिल्मों में इसलिए काम करते हैं क्योंकि उन्हें पैसा चाहिए होता है, जब एक फिल्म में पैसा नहीं मिलता है तो एक्टर 4-5 फिल्में साथ ही करेगा। साल में एक फिल्म भी करने के लिए तैयार हूं लेकिन एक शर्त है, मुझे अच्छे पैसे मिलें तो मैं भी साल में एक फिल्म करूंगा।”
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की आनेवाली फिल्में
अगर एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह हड्डी में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन अक्षत अजय शर्मा ने किया था। इसके अलावा वह फिल्म टीकू वेड्स शेरू, ‘जोगीरा सा रा रा’ और ‘नूरानी चेहरे’ में भी नजर आने वाले हैं।