Nawazuddin Siddiqui: पुलवामा हमले की वजह से देशभर में आक्रोश उमड़ा हुआ है, वहीं बॉलीवुड स्टार्स और सेलेब्स भी इस टैरर अटैक पर अपना गुस्सा अफने अपने तरीके से जाहिर कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी पुलवामा टैरर अटैक की कड़ी निंदा की है। साथ ही देश के जवानों पर हुए इस हमले को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। इस एवज में जहां पाकिस्तानी आर्टिस्ट को हिंदी सिनेमा में बैन कर दिया गया है। वहीं इंडियन फिल्ममेकर्स ने अपनी फिल्में पाकिस्तान में रिलीज न करने का फैसला भी लिया है।

ऐसे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अपनी फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करना चाहते। नवाजुद्दीन की फिल्म ‘फोटोग्राफ’ रिलीज होने के लिए तैयार खड़ी है। ऐसे में नवाज का ये बयान सामने आया है। अपनी फिल्म का प्रमोशन करने निकले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- मैं नहीं चाहता कि पाकिस्तान में मेरी फिल्म ‘फोटोग्राफ’ रिलीज हो।’ रितेश बतरा के डायरेक्शन में बनी ‘फोटोग्राफ’ में एक्टर नवाजुद्दीन के साथ एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा भी काम कर रही हैं।

फिल्म में सान्या नवाज का लव इंट्रस्ट बनी हुई हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। फिल्म सिनेमाघरों में 15 मार्च को आने के लिए तैयार खड़ी है। बता दें, नवाजुद्दीन अभी तक हिंदी सिनेमा में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।

बताते चलें, हाल में खबर आई थी कि कई फिल्ममेकर्स ने इस बात की घोषणा की है कि वे अपनी फिल्में पाकिस्तान में रिलीज नहीं करेंगे। फिल्म ‘लुका छुपी’, ‘अर्जुन पटियाला’, ‘मेड इन चाइना’, ‘कबीर सिंह’, ‘नोटबुक’ और ‘सैटेलाइट शंकर’ जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं, जो पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाएंगी। इस फैसले के समर्थन में कई बॉलीवुड स्टार्स हैं। ऐसे में टैसेंटिंड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी इस बयान से इस फैसले पर अपनी सहमति दर्ज करा दी है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)