कंगना रनौत के प्रोडक्शन में बनी और साईं कबीर श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ रिलीज के लिए तैयार है। मगर इस फिल्म के ट्रेलर ने बवाल मचा दिया है। दरअसल फिल्म के हीरो नवाजुद्दीन सिद्दीकी 49 साल के हैं वहीं उनके साथ इस फिल्म में अवनीत कौर हैं जो महज 21 साल की हैं। दोनों के किसिंग सीन ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है।
हाल ही में जारी किए गए ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर के बीच किसिंग सीन दिखाया था लोगों को ये सीक्वेंस हजम नहीं हुआ, क्योंकि दोनों के बीच 28 साल का एज गैप है। इस बीच, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुद अब विवाद पर प्रतिक्रिया दी है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, “कोई समस्या क्यों होगी?” सिद्दीकी ने IndiaToday.in को बताया: “समस्या यह है कि युवा लड़कों के पास कोई रोमांस नहीं बचा है। हम उस जमाने से हैं जब रोमांस की बात ही कुछ और होती थी। हम प्यार में रहेंगे और सालों तक ‘इश्क’ में रहेंगे।
“आज, शाहरुख खान रोमांटिक भूमिकाएं करना जारी रखते हैं क्योंकि युवा पीढ़ी ‘नल्ली’ है। वे रोमांस नहीं जानते।” गैंग्स ऑफ वासेपुर अभिनेता ने कहा, “आजकल सब कुछ व्हाट्सएप पर होता है, चाहे वह प्यार हो या ब्रेकअप। इसके पीछे एक कारण है। रोमांस में जी चुके लोग रोमांस कर सकते हैं। और कौन करेगा?।”
कंगना रनौत की मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित, ‘टीकू वेड्स शेरू’ का 23 जून को दुनिया भर में प्रीमियर होने वाला है और यह प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। 2021 में घोषित मणिकर्णिका फिल्म्स के लॉन्च के साथ ही टीकू वेड्स शेरू की शूटिंग पिछले साल खत्म हो गई थी। हालांकि, रिलीज टाल दी गई थी।