बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी फिल्म ‘जोगिरा सा रा रा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। पहली बार वह इस फिल्म में रोमांटिक किरदार निभा रहे हैं। एक्टर का कहना है कि वह अब केवल लीड रोल ही करेंगे। चाहे उन्हें फिल्म में खुद के पैसे लगाने पड़े। जरूरी नहीं कि उन्हें हीरो दिखाया जाए लेकिन उनका किरदार अहम होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर भी बात की।
सलमान खान
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ‘बजरंगी भाईजान’और ‘किक’ में सलमान खान के साथ काम किया है। उन्होंने फिल्म Raees में शाहरुख खान के साथ भी काम किया है। हालांकि उसके बाद से उन्हें बॉलीवुड के बिग स्टार्स के साथ कास्ट नहीं किया है। इन बड़े स्टार्स संग काम करने को लेकर उनसे सवाल किया गया, जिसपर उन्होंने कहा कि वह इनके साथ काम करना चाहते हैं लेकिन किरदार बड़ा होना चाहिए।
केवल लीड रोल ही करूंगा
नवाजुद्दीन ने कहा,”ऐसा नहीं है कि मैं सलमान या शाहरुख के साथ काम नहीं करना चाहता। अगर मुझे फिल्म में स्ट्रॉन्ग किरदार निभाने का मौका मिलेगा,मैं करूगा मैंने पहले भी किया है। इस इंडस्ट्री में लीड और साइड लीड के बीच अंतर मायने रखता है। वहीं विदेश या हॉलीवुड में ये सब मायने नहीं रखता। लेकिन यहां सपोर्टिंग एक्टर्स को छोटे रोल दिए जाते हैं।”
अपने पैसे लगाकर फिल्म करेंगे
नवाजुद्दीन नहीं चाहते कि अब वह छोटे रोल करें। उनके रोल अहम होने चाहिए भले ही वह हीरो बनें या विलेन। नवाज ने कहा कि वह छोटे रोल करने के बाद अब आगे बढ़ चुके हैं और वह दोबारा ऐसा नहीं करना चाहते। नवाज ने कहा,”मैं सिर्फ लीड रोल ही करूंगा भले ही मुझे फिल्म में खुद के पैसे लगाने पड़ें।”
नवाज ने आगे कहा,”जैसे मैंने रईस में किया है, मेरा किरदार शाहरुख के विपरीत था और जरूरी थी। मैंने हीरोपंती 2 में भी काम किया है, भले ही ये फिल्म न चली हो लेकिन मेरा किरदार उसमें जरूरी था। अब मैं बड़ी फिल्मों में ही रोल तलाशता हूं।”
हाल ही में सुधीर मिश्रा की Afwaah में देखे गए, नवाजुद्दीन अब अपनी अगली फिल्म ‘जोगीरा सा रा रा’ का प्रचार कर रहे हैं। कुशन नंदी द्वारा निर्देशित, आगामी फिल्म गालिब असद भोपाली द्वारा लिखी गई है और इसमें नेहा शर्मा, संजय मिश्रा, महाक्षय चक्रवर्ती और जरीना वहाब भी हैं। फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके अलावा नवाज़ुद्दीन की ‘टीकू वेड्स शेरू’ में भी जल्द नजर आने वाले हैं। उनके पास पाइपलाइन में ‘नूरानी चेहरा’, ‘बोले चूड़ियां’ और ‘हड्डी’ भी हैं।