नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरुनिस्सा सिद्दीकी का नाम बीबीसी की 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल हो गया है। उन्हें बीबीसी ने भारत की प्रभावशाली महिला माना है। एक्टर ने इस मौके पर ट्विटर पर अपनी खुशी को जाहिर करते हुए अपनी मां के साथ तस्वीर को शेयर किया है। इस तस्वीर में मां और बेटे दोनों ने एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखा हुआ है। 43 साल के एक्टर ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया- एक महिला जिसने छोटे शहर और रुढ़िवादी परिवार से होने के बावजूद भी हर कठिन परिस्थितियों के सामने हिम्मत दिखाई- मेरी मां।

इस लिस्ट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज, सामाजिक व्यवसायी, महिला अधिकारों की कार्यकर्ता और शिक्षाविद डॉक्टर उर्वशी साहनी, व्यवसाय विश्लेषक नित्या थुम्मालाचेट्टी का नाम शामिल है, जोकि न्यूयॉर्क की हेल्थ केयर एनालिट्किस कंपनी में कार्यरत हैं, टीचर और सामाजिक कार्यकर्ता तुलिका किरन और 16 साल की भारतीय स्‍टूडेंट प्रियंका रॉय का भी नाम शामिल है। इन्हें बीबीसी ने 2017 की सबसे ज्यादा प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया है। नवाजुद्दीन ने 199 में आई आमिर खान की फिल्म सरफरोश में एक छोटे से रोल के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

सिद्दीकी को साल 2012 में आई अनुषा रिजवी की पीपली लाइव में निभाए पत्रकार के किरदार के जरिए पहचान मिली थी। इसी साल उन्हें स्पेशल ज्यूरी के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। बता दें कि, उनकी मां 65 साल की हैं और यूपी के छोटे से गांव से ताल्लुक रखती हैं। मायानगरी मुंबई में अभिनय के दम पर नवाज कामयाबी की बुलंदी तक पहुंचे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि मुराबादाब में होने वाली रामलीला के आयोजक चाहते हैं कि नवाज रामलीला में मारीच का किरदार निभाएं।

रामलीला के आयोजक विनीत कल्याण ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हुई बातचीत में कहा था- मुझे नहीं लगता कि वो इस साल भी रामलीला का हिस्सा बन सकते हैं। लेकिन हम अभी भी इंतजार कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने वापस आने का वादा किया था। एक्टर के फैंस उनका यहां स्टेज पर आने का इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल जब नवाजुद्दीन का विरोध किया गया था तब रामलीला को हिंदू कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद रद्द कर दिया गया था।

https://www.jansatta.com/entertainment/