बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हड्डी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक्टर एक ट्रांसजेंडर की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा हाल ही में उनकी फिल्म ‘सेक्शन 108’ टीजर रिलीज हो गया है।

इन दोनों फिल्मों के अलावा ‘बोले चूड़ियां’ और ‘नूरानी चेहरा’ जैसी फिल्में भी रिलीज के कतार में हैं। इसी बीच एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह शाहरुख खान का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी को शाहरुख खान के फैंस खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।

नवाजुद्दीन ने उड़ाया शाहरुख खान का मजाक

दरअसल नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में लल्लनटॉप के साथ खास बातचीत की। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि कभी आपको ऐसा सुनने में आया है कि नवाज एक ही तरह की फिल्में और रोल कर रहे हैं? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि “मैं इतना जिद्दी आदमी हूं कि कभी अपने आप को टाइपकास्ट होने नहीं दूंगा। इसके साथ ही एक्टर ने बिना शाहरुख खान का नाम लिए कहा हीरो अक्सर टाइपकास्ट होते हैं। जो 35 साल से इस तरह की चीज़े करते रहतें हैं।” इस दौरान जब हुए यह बातें कह रहे होते हैं उसी समय शाहरुख़ खान के सिग्नेचर स्टाइल में अपने दोनों हाथों को फहलाते हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

नवाजुद्दीन के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि “इस वीडियो में नवाज तो सलमान खान का भी मजाक उड़ा रहे हैं।” एक यूजर ने लिखा कि “आप कभी भी शाहरुख खान को कॉपी कर भी नहीं पाओगे।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि “अपनी नहीं तो कम से कम बॉलीवुड की तो इज्जत करता।”

कब रिलीज होगी ‘हड्डी’

बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘हड्डी’ 7 सितंबर 2023 को जी5 पर रिलीज होगी। इस फिल्म में इला अरुण, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सौरभ सचदेवा, श्रीधर दुबे, राजेश कुमार, विपिन शर्मा और सहर्ष शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं नवाज की इस साल की रिलीज फिल्मों पर नजर डालें तो ‘अफवाह’, ‘जोगीरा सा रा रा’ और ‘टीकू वेड्स शेरू’ कुछ खास पसंद नहीं की गई।