बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी फिल्मों के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि एक्टर की मां मेहरूनिया सिद्दीकी ने उनकी पत्नी आलिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने आलिया सिद्दीकी को पूछताछ के लिए बुलाया था।
इसके बाद आलिया ने एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नौकरानी सपना ने भी एक्टर पर वीडियो शेयर कर दुबई के घर में अकेला छोड़ देने और खाना पीना ना देने के आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं सपना ने ये भी कहा था कि एक्टर ने उनकी पगार तक नहीं दी है।
इस वीडियो के बाद से नवाज की पत्नी के वकील लगातार हाउस हेल्प को लेकर ट्वीट कर रहे थे। इन सब विवादों के बीच हाउस हेल्प सपना रॉबिन का नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह एक्टर से माफी मांगती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक्टर के भाई शमास की प्रतिक्रिया सामने आई है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी से हाउस हेल्प सपना ने मांगी माफी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हाउस हेल्प सपना ने नया वीडियो शेयर कर कहा है कि ‘मैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी सर से हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। वैसे तो मैं माफी के लायक नहीं हूं। मैंने जो भी कहा वह किसी के दबाव में आकर किया। मैं आपका बुरा नहीं चाहती हूं।’
सपना ने आगे कहा कि ‘आप बहुत अच्छे इंसान हैं। जो भी हुआ उसके लिए माफी मागंती हूं। सोशल मीडिया पर जो आपने जो वीडियो देखा वो गलत था। मैडम ने आप पर जो आरोप लगाए वो झूठा केस है। मैं नहीं चाहती आपके खिलफ कोई भी झूठा केस हो। आपसे यही कहती हूं कि बस आप वापस घर लौट आए।’
एक्टर के भाई ने क्या कहा
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नौकरानी सपना रॉबिन का नया वीडियो सामने आने के बाद नवाज के भाई शमास ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘स्क्रिप्टेड है ये। कितनो को खरीदोगे? बैंक बैलेंस खत्म ना हो जाए। आपका तो अब काम भी चौपट है और रुकी फिल्मों के कारण फिल्म इंडस्ट्री का 150 Cr अटका रखा है। सही है- कबाड़ी, दल्ले और बकरे बेचने वाले ही इसको हांकते हुए नरक में लेकर जाएंगे।’