नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पर्सनल लाइफ लंबे समय तक काफी सुर्खियों में रही। अभिनेता का अपनी पत्नी आलिया आनंद पांडे के साथ घरेलू विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों ने तलाक लेने का फैसला ले लिया था। आलिया बच्चों के साथ दुबई में रहती थीं और नवाज मुंबई में। दोनों की ओर से एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। लेकिन हाल ही में आलिया ने एक तस्वीर शेयर कर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने अपने दोनों बच्चों के साथ नवाजुद्दीन और खुद की एक तस्वीर शेयर कर शादी की सालगिरह मनाने का दावा किया। जिसे लेकर लोगों के मन में कई सवाल खड़े हुए। अब आलिया ने उन सवालों का जवाब देते हुए बताया है कि वह और नवाज अपने बच्चों के लिए दोबारा साथ आ गए हैं।

आलिया ने सोशल मीडिया पर बताया है कि शादी की सालगिरह पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी उनसे और बच्चों से मिलने दुबई गए थे। ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी शादी में दिक्कतें किसी तीसरे के कारण आई थीं और अब सब ठीक है। उन्होंने बताया कि दोबारा साथ आने के पीछे का पहला कारण उनके दोनों बच्चे हैं।

आलिया ने कहा, “अब लाइफ में अलग रहने का कोई मतलब नहीं है।” उन्होंने कहा कि बच्चे अब बड़े हो रहे हैं और उन्हें एक साथ रहने की जरूरत है। “नवाज शोरा के बहुत करीब हैं और जो कुछ भी हुआ था उसके बाद वो काफी परेशान थी। वो ये सब झेल नहीं पा रही थी।”

आलिया ने बताया कि उनसे मिलने के बाद नवाजुद्दीन मुंबई वापस आ चुके हैं और जल्द ही वह भी अपने दोनों बच्चों को लेकर मुंबई लौटेंगी। जिससे वह सब एक साथ रह सकें।

आपको बता दें कि आलिया ने नवाजुद्दीन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं उन्होंने नवाज के साथ बहस का वीडियो भी वायरल किया था और साथ ही अपनी पर्सनल चैट भी शेयर की थी। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा था कि उन्होंने नवाज को माफ कर दिया है और फिर ‘बिग बॉस’ में बताया था कि दोनों के बीच सब खत्म हो चुका है। अब दोनों एक साथ आ गए हैं तो इस खबर से फैंस काफी खुश हैं।