बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर दहेज उत्पीड़न लगाई गई याचिका को मुंबई की अदालत ने खारिज कर दिया है। एक्टर की पत्नी आलिया ने उनके खिलाफ दो याचिका दायर की थी, जिन्हें अदालत ने खारिज किया है। नवाज के वकीलों की मानें तो जैनबने उनके क्लाइंट के खिलाफ झूठे दावे करते हुए शिकायत दर्ज की थी। हालांकि आलिया के वकील की मानें तो नवाज को बच्चों की कस्टडी नहीं दी जाएगी।

आपको बता दें कि नवाज कई बार अपने बच्चों को लेकर कई बार चिंता जाहिर कर चुके हैं। उन्हें अपने बच्चों और उनकी स्कूलिंग की फिक्र है। वह चाहते हैं कि उनके बच्चों की पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए, उन्हें दुबई वापस जाना चाहिए।

हालांकि आलिया के वकील का कहना कुछ और ही है। उन्होंने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा कि बाकी मामलों के साथ बच्चों की कस्टडी पर कोर्ट फैसला सुनाएगा। तब तक बच्चे भारत में रहकर अपनी पढ़ाई करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि नवाज को एक प्रोवाइडर होने के कारण बच्चों की पूरी कस्टडी नहीं दी जा सकती।

कानूनी पचड़ों में फंसे एक्टर
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस वक्त कानूनी पचड़ों में फंसे हुए हैं। उनकी पत्नी के अलावा बीते दिनों उनकी हाउस हेल्प ने भी उनपर गंभीर आरोप गाए थे। सबसे पहले खबर आई थी कि एक्टर की मां मेहरूनिया सिद्दीकी ने उनकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद नवाज की पत्नी ने उन्हीं पर कई गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद अब उनकी नौकरानी वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि एक्टर ने उन्हें दुबई के घर में अकेला छोड़ दिया है और उनके पास खाने-पीने के लिए भी कुछ नहीं है। इतना ही नहीं सपना ने ये भी कहा था कि नवाज ने उनकी पगार भी नहीं दी।

नौकरानी ने बदला बयान
बाद में सपना ने एक वीडियो शेयर कर नवाज से माफी मांगी थी। उसने कहा था,”मैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी सर से हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। वैसे तो मैं माफी के लायक नहीं हूं। मैंने जो भी कहा वह किसी के दबाव में आकर किया। मैं आपका बुरा नहीं चाहती हूं।”