Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्मों में रोल पाने के लिए खूब भागदौड़ की। उन्हें शुरुआती दौर में फिल्मों में काम तो मिला लेकिन वह रोल चंद सेकेंड्स के हुआ करते थे, जिस वजह से वह खुद को सही से पर्दे पर पेश नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में फिल्मों में मौके पाने के लिए एक्टर कभी असिस्टेंट तो कभी लाइट मैन का काम किया करते थे। तभी उनके हाथ एक फिल्म लगी जिसे कमल हासन (Kamal Haasan) बना रहे थे। फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी थे। फिल्म का नाम था- ‘हे राम!’ इस फिल्म में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) भी थीं।
फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी असिस्टेंट का काम कर रहे थे। तभी इस फिल्म में एक किरदार की बीच में ही जरूरत पड़ गई। तो कमल हासन ने वह रोल नवाज को दे दिया। नवाज को वह सेट पर देखा करते थे कि वह अपना काम बहुत लगन और ईमानदारी से करते हैं। ऐसे में ये रोल करने का मौका नवाज को मिला। इधर, नवाज तो मानों खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे थे, क्योंकि तीन बड़े कलाकारों के साथ उन्हें काम करने का मौका मिल चुका था।
फिल्म पूरी हुई औऱ रिलीज हुई। इससे पहले इस शो का प्रीमियर रखा गया जिसमें शाहरुख खान, कमल हासन और रानी मुखर्जी भी पहुंचे। फिल्म का हिस्सा होने के चलते नवाजुद्दीन भी सूट पहन कर प्रीमियर पर आए। फिल्म शुरू हुई औऱ एंड पर आ पहुंची। नवाज की आंखें अब भी स्क्रीन को टटोल रही थीं कि उनका सीन आएगा। लेकिन फिल्म में उनका सीन नहीं आया, उस सीन को काट दिया गया था क्योंकि फिल्म बहुत लंबी हो रही थी। नवाज को इस बारे में कोई भी खबर नहीं थी। नवाज को बहुत बुरा लगा, धीरे धीरे सब लोग थिएटर से उठ कर जाने लगे।
नवाज भी थिएटर से बाहर निकले और पार्किंग लॉट पर जा पहुंचे, इतने अरमानों से वह सूट बूट पहन कर आए थे, लेकिन पर्दे पर खुद को न देख पाने की वजह से वह बहुत इमोशनल हो गए और पार्किंग लॉट पर बैठ कर ही रोने लगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक- कमल हासन ने इस घटना के बारे में खुद बताया था। वहीं उन्होंने ये भी कहा था कि नवाजुद्दीन आज जिस मुकाम पर हैं वह उसके लायक हैं, वह बहुत मेहनती हैं।