पिछले दिनों एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बायोग्राफी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ को लेकर विवाद में फंस गए थे। अपनी इस किताब में नवाज ने अपनी कोस्टार रह चुकीं निहारिका सिंह को लेकर भी चर्चा की है। फिल्म मिस-लवली में उनकी को-स्टार रह चुकी निहारिका सिंह ने नवाजुद्दीन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी किताब बेचने के लिए एक महिला के नाम का इस्तेमाल किया है। सिद्दिकी ने अपनी किताब में निहारिका और अपने बारे में काफी सारी जानकारियां सार्वजनिक कर दी थीं।
किताब में अपने पर्सनल रिलेशनशिप को लेकर नवाज ने बताया था कि वह निहारिका के साथ साल भर रहे। अब इसके बाद नवाज ने मामले में एक्टिव होते हुए अपनी किताब वापस लेने की बात मानी है। निहारिका ने मामले में अपनी कंप्लेंट दिल्ली के लॉयर के जरिए नेशनल कमिशन ऑफ वुमिन के साथ दर्ज कराई। मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार सोर्स के मुताबिक, इस तरह की कंप्लेंट को अवॉइड करने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी किताब वापस ली वहीं नेशनल कमिशन ऑफ वुमिन ने भी उन्हें इस मामले को आगे न बढ़ाने और किताब वापस लेने की सलाह दी। ‘
बता दें, नवाज इस बायोग्राफी में अपनी जिंदगी से जुड़े काफी कुछ खुलासे करते हुए नजर आ रहे हैं। ‘मिस लवली’ फिल्म में नवाजुद्दीन निहारिका के साथ काम कर चुके हैं। इसको लेकर वह किताब में अपने और निहारिका के संबंधों को लेकर भी बात करते दिख रहे हैं। नवाज के किताब में किए इन जिक्रों को लेकर वह कहती हैं कि नवाज और उनका मात्र कुछ महीनों का ही रिश्ता था।
I m apologising 2 every1 who’s sentiments r hurt bcz of d chaos around my memoir #AnOrdinaryLife
I hereby regret & decide 2 withdraw my book— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) October 30, 2017
वहीं उन्होंने अपनी किताब में इसे साल भर का रिश्ता बताया है। अपना नाम इस बायोग्राफी में आने के बाद निहारिका कहती हैं कि वह उनके मेल से किसी दूसरी महिला को मेल करती थीं, यह बात सुनकर उन्हें सिर्फ हंसी आती है।आईएएनएस के मुताबिक, निहारिका ने कहा कि नवाज और मेरा रिश्ता ‘मिस लवली’ की मेकिंग के दौरान कुछ महीनों का रहा। ऐसे में वह आज मुझे एक ऐसी औरत के रूप में पेश कर रहे हैं जो उनके बिस्तर में होती थी। या उन्हें लगातार फोन करती थी और उनकी जगह उनके मेल से किसी दूरी महिला को रिप्लाई करती थी, तो मैं इसपर सिर्फ हंस सकती हूं।’
@Nawazuddin_S book #AnOrdinaryLife:AMemoir co-authored by @ReadRituparna out! @PenguinIndia @premanka @Books_at_Bahri #desiretodream pic.twitter.com/BDDHoigtVu
— Bahrisons Bookseller (@Books_at_Bahri) October 26, 2017