Entertainment News Highlights 29th march 2023: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा से हाल ही में दिए इंटरव्यू में आरआरआर को लेकर सवाल किया गया। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने आरआरआर को बॉलीवुड फिल्म कहे जाने पर फिल्म को गलती से तमिल फिल्म बता दिया। पूर्व शार्क टैंक के जज अश्नीर ग्रोवर के पिता का निधन हो गया। ‘भोला’ कल 30 मार्च को रिलीज हो रही है, उससे पहले आज अजय देवगन ने ट्विटर पर फैंस के सवालों के जवाब दिए। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनका जल्द ही तलाक होने वाला है क्योंकि एक्टर ने उनसे सेटलमेंट के लिए बात की है। लेकिन आलिया का उनका कहना है कि वह अपने बच्चों की कस्टडी के लिए लड़ेंगी। मनोरंजन जगत की सभी बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें।
अजय देवगन की फिल्म 'भोला' बड़े पर्दे पर 30 मार्च को रिलीज हो रही है।
Yahi… jo kar raha hoon 🙂 https://t.co/o4AvllAOLI
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 29, 2023
Pehle #Bholaa 1 dekh ke return aaja https://t.co/IfL66uYRBX
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 29, 2023
Surprises bataye thodi jaate hai 😉 https://t.co/VhKowzROYc
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 29, 2023
Logon ko udaane mein ? https://t.co/aSE1NsQ83a
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 29, 2023
अहाना शेट्टी की गर्लफ्रेंड तान्या श्रॉफ की बर्थडे पार्टी में पहुंची सुहाना खान और अगस्त्य नंदा को साथ देखकर एक बार फिर उनके अफेयर की चर्चा तेज हो गई। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अगस्त्य सुहाना खान को फ्लाइंग किस देते नजर आए। देखिए वीडियो।
'शार्क टैंक इंडिया 1' के जज अशनीर ग्रोवर ने अपने फैंस के साथ एक दुखद खबर शेयर की और बताया कि उनके पिता का निधन हो गया है। उनकी उम्र 70 साल थी और वो एक चार्टर अकाउंटेंट थे।
पिछले कुछ दिनों से यह खबर चर्चा चल रही है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह तलाक लेने वाले हैं। इनके बीच कुछ सही नहीं चल रहा। इन सबके बीच एक वीडियो सामने आया है जिससे ये साफ हो रहा है कि सब सही है।
हॉलीवुड एक्ट्रेस और ऑस्कर विजेता जेसिका चेस्टन जल्द ही एप्पल की वेब सीरीज द सावंट में आएंगी नजर आएंगी।
परिणीति चोपड़ा को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां मीडिया ने उनसे आप नेता राघव चड्ढा संग सगाई की खबरों पर सवाल किया इस पर एक्ट्रेस बिना कुछ जवाब दिए आगे बढ़ गईं। यहां पढ़ें पूरी खबरे…
एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कंगना की आरती उतारी जा रही है।
On this auspicious day of yours . I wish you a load of happiness,joy ,success. Lots of love from a die hard fan of yours .May durga maa bless you always .??#HappyBirthdayKanganaRanaut@KanganaTeam pic.twitter.com/vom9a1mtLR
— Divya kangana's fan (@Bhawana15638734) March 22, 2023
रॉकेट बॉयज़ फेम जिम सर्भ ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया है कि वह रतन टाटा का किरदार निभाना चाहते हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनका जल्द ही तलाक होने वाला है क्योंकि एक्टर ने उनसे सेटलमेंट के लिए बात की है। लेकिन आलिया का उनका कहना है कि वह अपने बच्चों की कस्टडी के लिए लड़ेंगी।