बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर की जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक्टर पर उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी के साथ एक्टर की नौकरानी ने भी उनपर कई तरह के आरोप लगाए थे। हालांकि बाद में उन्होंने एक्टर से माफी भी मांग ली थी। वहीं अब एक्टर के भाई शमास ने उन पर निशाना साधा है। आलिया और एक्टर के बीच संबंधों के बारे में बताया है कि आखिर चल क्या रहा है।
आलिया ने बहुत सहन किया- शमास
दरअसल हाल ही में नवाज के भाई शमास ने ‘ईटाम्स’से खास बातचीत की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि नवाजु्द्दीन और उनकी पत्नी आलिया के बीच आखिर क्या चल रहा है। इस पर शमास ने जवाब देते हुए कहा कि ‘नवाज मेरे भाई हैं और आलिया मेरी दोस्त हैं। बीच वाले का काम तो यही होता है कि वो चीजों को बिखरने ना दे। मैं यही करता था। दोनों के बीच दिक्कतें थीं। लेकिन शायद उम्र के साथ बर्दाश्त करने का लेवल कम होता चला गया। एक महिला के नाते आलिया ने बहुत सहन किया है। मैंने 2020 में नवाज के साथ काम करना बंद कर दिया था। कुछ महीनों बाद उनके बीच की बातें पब्लिकली हो गई। मैं बहुत सम्भाल के रखता था हर बात को। जब नॉन डिजर्विंग लोगों ने उसको जॉइन करना शुरू कर दिया तो मैंने उसका साथ छोड़ दिया।’
मैं नवाज को कास्ट नहीं करना चाहता था
शमास ने आगे कहा कि ‘मैंने बहुत टीवी किया और एक-दो शो भी डायरेक्ट किए। फिर नवाज ने मुझसे कहा कि मैं उसका काम देखूं। साल 2019 में मेरी फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ रिलीज ही होने वाली थी। मैं सच बताऊं तो मैं नवाज को अपनी फिल्म में कास्ट नहीं करना चाहता था। मुझे लगा कि हमारा पर्सनल बॉन्ड खराब हो सकता है या हम दोनों एक दूसरे की मौजूदगी में कुछ अच्छा नहीं कर पाएंगे। लेकिन जब प्रोड्यूसर ने जोर देकर कहा कि मैं नवाज को कास्ट करूं, तो मुझे ऐसा करना पड़ा।’
नवाजु्द्दीन ने फिल्म के लिए मांगे पैसे
‘ एक्टर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘2019 में फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई थी बस 3 दिन का काम बाकी था। इस बीच लॉकडाउन लग गया। हमने बाद में वो 3 दिन का काम करना शुरू किया तो नवाजुद्दीन ने प्रोड्यूसर्स के सामने शर्त रख दी कि जब तक आप पैसे नहीं देंगे हम फिल्म नहीं करेंगे। ऐसा उसने हमारे साथ किया जबकि इससे पहले वो कई बार अपने दोस्तों और जान-पहचान के लोगों के लिए फ्री में काम कर चुका था। उसका यही रवैया देखकर मैंने रास्ते अलग कर लिए। वो ऐसा ही है, लालची टाइप। धीरे-धीरे लोगों को पता चल रहा है कि उसमें कितनी अकड़ है।’
आलिया का बेटा है नाजायज?
वहीं जब एक्टर से पूछा गया कि नवाज की मां ने आलिया के बेटे को नाजायज बताया था। इस पर शमास ने कहा कि ‘ऐसा उन्होंने गुस्से में कह दिया होगा। जहां तक नवाज की बात है तो उन्होंने अपने बेटे से इनकार नहीं किया है,उसे अपना ही कहा है। लेकिन मैं वास्तव में नहीं जानता कि वे कौन से तलाक के कागजात हैं जो नवाज ने अदालत में जमा किए हैं। कोर्ट इसको देखेगा और फैसला करेगा।’