बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा चर्चा में रहती हैं। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखे बिना नव्या की फैन फॉलोइंग काफी है और उनकी पोस्ट सुर्खियां बटोरती हैं। नव्या के बारे में बता दें कि उनके पिता एक मशहूर बिजनेसमैन हैं। उनके परिवार ने कृषि उपकरण क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है। नव्या ने मनोरंजन जगत में भी अपनी पहचान बनाई और अपने पारिवारिक व्यवसाय को भी आगे बढ़ाने का काम किया है। इस बीच उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में अपने करियर के बारे में खुलकर बात की है।

नव्या के बारे में बता दें कि वर्तमान समय में वह एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। इस बीच नव्या ने बताया कि फिल्मी उद्योग में कदम रखने की जगह उन्होंने अपने पिता के बिजनेस पर फोकस करने का फैसला क्यों लिया।

मोजो स्टोरी को दिए हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया, ‘मैंने कभी भी खुद को एक क्षेत्र तक सीमित नहीं रखा। मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा कि मैं एक उद्यमी हूं और खुद को इसी पेशे में लगाऊं। मुझे हमेशा से नई चीजें करना और आजमाना अच्छा लगता है। मैं ट्रैक्टर असेंबल करने से लेकर पेरिस में लोरियल के लिए रैंप वॉक भी कर सकती हूं। अलग-अलग काम करने से मुझे काफी कुछ सीखने को मिलता है। मैं कभी भी किसी एक श्रेणी में खुद को बांधकर नहीं रखना चाहती थी कि मैं बस यही करने वाली हूं। मैं चाहती हूं कि समय के साथ सभी करने में खुद को सक्षम बना लूं।’

यह भी पढ़ें: पंकज त्रिपाठी की ‘मिर्जापुर’ में हुई इस हसीना की एंट्री, इमरान हाशमी संग फरमा चुकी हैं रोमांस

नव्या नवेली नंदा के बारे में अक्सर लोगों को इस बात की हैरानी होती है कि उन्होंने इतनी कम उम्र में इस व्यवसाय में खुद को सफल कैसे बनाया। इस बारे में अमिताभ कि नातिन ने बताया, ‘मेरा बचपन दिल्ली में बीता है। ट्रैक्टरों के बीच में मैं पली-बढ़ी हूं। मैंने शुरू से लेकर आखिर तक अपनी दुकान में ट्रैक्टर असेंबल किया है। इस वजह से मुझे बचपन में इस बारे में पता था और मैंने यही किया था। मैं ट्रैक्टरों को लेकर हद से ज्यादा एक्साइटेड रहती हूं और मेरे दोस्त मेरी इस बात का मजाक भी उड़ाते हैं।’