कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर पिछले कई महीनों से किसान दिल्ली (Farmer’s Protest) के सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर डटे हुए हैं। ट्रैक्टर रैली के बाद हाल ही में रेल रोको आंदलोन भी किया गया था। किसानों के समर्थन में लगातार सेलेब्रिटीज भी सामने आ रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अपने ट्विटर हैंडल से किसानों के समर्थन में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu Twitter) अपने बेबाक अंदाज को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “हां मैं जानता हूं कि मैं शायर नहीं, और ज़ुल्म के खिलाफ ना लिखूं?- जालिम के डर से… अरे गुरु गोबिंद सिंह का सिख हूं, कोई कायर नहीं।” नवजोत सिंह सिद्धू के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें, किसानों को अपना आंदोलन चलाते हुए तीन महीने से ज्यादा हो चुके हैं। हालांकि, अभी तक सरकार और किसानों के बीच कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। इस दौरान सरकार और किसानों के बीच में 11 दौर की बातचीत भी हो चुकी है।
हाँ मैं जानता हूँ कि मैं शायर नहीं, और ज़ुल्म के ख़िलाफ़ ना लिखूँ ?- ज़ालिम के डर से … अरे गुरु गोबिंद सिंह का सिख हूँ , कोई कायर नहीं । #FarmersProtest #FarmLaws
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) February 20, 2021
भाकियू नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी लगातार अपनी बातों पर डटे हुए हैं। उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर कहा था कि इससे किसान और खेती किसी का भी भला नहीं होगा।
उन्होंने ये भी कहा था कि सरकार के तीनों कृषि कानून लागू हुए तो भूख पर भी व्यापार होगा। राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का कहना था कि लड़ाई को तोड़ने के लिए किसानों को जाति में बांटने का भी प्रयास किया जाएगा, लेकिन सभी किसान एकजुट हैं। वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की बात करें, तो वह जज के तौर पर कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में कई बार नजर आ चुके हैं। उनकी शायरियां फैन्स का मन मोह लेती हैं। बता दें, नवजोत सिंह सिद्धू को बिग बॉस में आने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी।
क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत लगातार कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। 26 जनवरी को हुई ट्रैक्टर रैली को लेकर भी उन्होंने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि अगर आप इतिहास से सबक नहीं लेते हैं तो वह खुद को फिर से दोहराता है। इतिहास ने हमें बताया कि कोई भी सरकार किसानों के खिलाफ नहीं जीत सकती।