Navjot Singh Sidhu: नवजोत सिंह सिद्धू सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और तमाम समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं। शायराना अंदाज के लिए चर्चित सिद्धू ने ट्विटर पर अपनी ताजा पोस्ट में लिखा, ‘गलत को गलत कहने की क्षमता नहीं है तो आपकी प्रतिभा व्यर्थ है।’ उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा, ‘जब ज़मीर गिरवी रख दिया जाए, तब आपकी कोई ताक़त मायने नहीं रखती।’
नवजोत सिंह सिद्धू की इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स के कमेंट्स भी सामने आने लगे। कई लोग इसे उनकी पंजाब सरकार से नाराजगी से जोड़कर देखने लगे और कहते दिखे कि ‘आखिरकार पंजाब में सिद्धू अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में जुट गए हैं।’ दरअसल, सिद्धू ने इससे पहले संकेत दिए थे कि वह अब कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार की नाकामियों को जनता के सामने रखने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे।
सिद्धू के इस पोस्ट को देख कर यूजर्स कहने लगे- ये सच है कांग्रेस में यही कमी रही है। एक सच्चे ईमानदार और निष्ठावान नेता के साथ सही सलूक नहीं किया जाता है। जो कार्यकर्ताओं की बात सुनता है, उसको साइडलाइन कर दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर सचिन पायलट ज्योतिरादित्य सिंधिया, नवजोत सिंह।
अमरनाथ भारद्वाज नाम के यूजर ने लिखा- स्वयं आतंकी देश के नेताओं को गले लगाओ और दूसरो को गलत ठहराओ। यह कैसा सच है ? अमरेश नाम के यूजर बोले- गलत को सही और सही को गलत कहने की अगर क्षमता है, तो आपकी प्रतिभा आपको प्रधानमंत्री बना सकती है।
नीरज नाम के व्यक्ति ने लिखा- अप्रत्यक्ष रूप से गलत को गलत कहना भी कोई बड़ी प्रतिभा नहीं है। हिम्मत हो तो असल में गलत को उसके मुंह पर गलत कहने की ताकत होनी चाहिए। संदीप नाम के यूजर ने कहा- गलत होता देख, चुप रहना आज के दौर की नई प्रतिभा है।
ग़लत को ग़लत कहने की क्षमता नहीं है तो आपकी प्रतिभा व्यर्थ है ।
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 16, 2021
अभिनव नाम के यूजर सिद्धू बोले- सबसे गलत तो आप हो, वही डायलॉग बोल रहे हो जो बीजेपी में चिपकाया करते थे। अब कांग्रेस में चिपका रहे हो। रमेश तिवारी बोले- लखनऊ में श्मशान घाट पर तस्वीरें लेने से रोकने के लिए टीन की चादरें ढकने का काम शुरू हुआ! पहले नमस्ते ट्रम्प में गरीबों को छुपाने के दीवार बनवाई और अब..?

