कपिल शर्मा शो का लंबे समय तक हिस्सा रहे पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू इस समय अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया है कि कैसे उनकी पत्नी नवजोत कौर ने स्टेज 4 की कैंसर को मात दी है और अब वह बिल्कुल कैंसर फ्री हो चुकी हैं। हालांकि, उनकी यह जर्नी बिल्कुल भी आसान नहीं थी। इस दौरान डॉक्टर्स ने हाथ खड़े कर दिए थे, लेकिन नवजोत ने अपनी लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव करके 40 दिन में कैंसर को मात दे दी।

सरकारी अस्पताल में हुआ सिद्धू की पत्नी का इलाज

सिद्धू ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनकी वाइफ का 40 प्रतिशत इलाज सरकारी अस्पताल में हुआ और इसके बाद यमुनानगर में हुआ। डॉक्टर ने कह दिया था कि सिद्धू साहब 5 परसेंट भी चांस नहीं है, ‘मेटास्टेसिस’ है जो स्किन में आ गया है। इसके बाद मेरा दोस्त का बेटा जो अमेरिका से आया उसने भी हाथ खड़े कर दिए। हालांकि, उस दौरान में खूब पढ़ाई की और इसके बारे में रिसर्च किया।

मैं अपने दिन के चार से पांच घंटे अमेरिकन डॉक्टर्स, आयुर्वेद के बारे में पढ़ता था। फिर जब ये हुआ कि कोई चांस ही नहीं बचा, तो मैंने जो पढ़ा था उस पर काम किया और अपनी बेटी से कहा की हम अब ये डाइट शुरू करेंगे। इसके बाद उन्होंने कई चीजों को न कहा और नवजोत कौर की डाइट में कुछ दूसरी चीजें जोड़ी।

इन चीजों को कहा ना

नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि उन्होंने अपनी वाइफ की डाइट से मैदा, मिल्क प्रोडक्ट, समोसा जलेबी, रोटी, रिफाइंड आयल को हटा दिया और इसकी जगह कैंसर को खाने के समय में गैप दो, मीठा न खाएं, कार्बोहाइट न खाएं तो कैंसर सेल्स अपने आप मरने लगते हैं। वहां, शाम 6 से 6.30 बजे तक के बीच में खाना खा लें और अगले दिन 10 बजे नींबू पानी पीकर शुरुआत करें।

इसके साथ कच्ची हल्दी, एक लहसुन और सेब का सिरका दें। फिर 10-12 बातें नीम के पत्ते, आंवला, बेरी जैसे खट्टे प्रदार्थ इसमें सहायक हैं। इसके अलावा उन्होंने काफी कुछ शेयर किया कि क्या-क्या उन्होंने नवजोत कौर की डाइट में जोड़ा। सिर्फ इतना ही नहीं, ये डाइट सिद्धू ने भी अपनाई, जिससे उनके फैटी लिवर की समस्या खत्म हो गई और उन्होंने 25 किलो वजन भी कम कर लिया।

5 साल के बाद कपिल के शो में हुई नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी, अर्चना पूरण सिंह का रिएक्शन वायरल