बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत अक्सर अलग-अलग वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बेबाकी के साथ एक्ट्रेस अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, अब वह बीजेपी सांसद भी है और राजनीतिक कार्यों में उनकी भूमिका देखने को मिली है। हाल ही में नवीन जिंदल की बेटी की शादी से उनकी एक वीडियो सामने आई है। इसमें उन्होंने बॉलीवुड गाने पर डांस किया, लेकिन इस वीडियो के वायरल होने की वजह यह है कि उनके साथ टीएमसी सांसद महुत्रा मोइत्रा और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने धमाकेदार डांस किया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कंगना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें तीनों ओम शांति ओम के मशहूर गाने पर डांस करते नजर आए। यह खुशी का मौका बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की बेटी की शादी का था। डांस परफॉर्मेंस में कंगना, महुआ और सुप्रिया का साथ नवीन ने भी दिया, जब उन्होंने दीवानगी दीवानगी गाने पर डांस किया। यूजर्स को उनका यह डांस वीडियो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा चल रही है।

कंगना रनौत ने इस सप्ताह की शुरुआत में ही डांस की तैयारी करने का एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। इसमें एक्ट्रेस नवीन जिंदल, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले संग डांस रिहर्सल करती नजर आईं। फाइनली अब सभी को पता चल गया है कि उन्होंने प्रैक्टिस शादी में परफॉर्मेंस देने के लिए की थी।

यह भी पढ़ें: मलयालम एक्टर दिलीप को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, बरी होने के बाद क्यों किया एक्स वाइफ मंजू वारियर का जिक्र?

लोगों ने कैसे किया वीडियो पर रिएक्ट?

इस वीडियो को देखने के बाद से लोग मजेदार प्रतिक्रिया लगातार देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये सब लोग मिले हुए हैं।’ दूसरे यूजर ने टिप्पणी करते हुए कमेंट किया, ‘ठीक है भाई इन्हें भी मजे लेने दो।’ तीसरे ने लिखा, ‘मतभेद सिर्फ वैचारिक और राजनीतिक होने चाहिए, ना कि पर्सनल। ये हम सभी लोगों के लिए एक सीख की तरह है कि राजनीतिक विचारों की वजह से आपस में लड़ने की भूल ना करें।’ इसके अलावा, ज्यादातार लोगों ने इसी तरह की प्रतिक्रिया इस वायरल वीडियो पर दी है।