दिल्ली के एक वकील गौरव गुलाटी ने महिला आयोग में शिकायत दी है। इसमें मांग की गई है कि आयोग एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के साथ हुए कथित यौन शोषण के आरोपों की जांच कर उचित कर्रवाई करे। शिकायत में नाना पाटेकर का नाम आरोपी के तौर पर लिया गया है। इसके अलावा फिल्म ‘चॉकलेट’ के डायरेक्टर और मामले में शामिल अन्य अज्ञात लोगों की भूमिका पता कर उनके खिलाफ भी उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। वकील ने शिकायत के साथ मीडिया में इस बारे में छपी खबरों, तनुश्री द्वारा दिए गए इंटरव्यूज की कॉपी भी आयोग को सौंपी है। शिकायत चार अक्तूबर को दी गई है। बता दें कि तनुश्री का कहना है कि 2008 में उनके साथ एक फिल्म के सेट पर यौन शोषण की घटना हुई थी।
शिकायत पर तनुश्री का कहना है कि एक सामाजिक कार्यकर्ता की ओर से उठाया गया यह अच्छा कदम है। बता दें कि तनुश्री के आरोपों पर बॉलीवुड दो धड़ों में बंटा है। कई सेलेब्स उनके समर्थन में हैं तो कई विरोध में। कुछ ऐसे भी हैं जो कुछ बोलने से बच रहे हैं। 67 साल के नाना पाटेकर आरोपों से इनकार करते रहे हैं। उनका कहना है कि वह जल्द ही शूटिंग से लौट कर मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर सभी सवालों के जवाब देंगे।
इस बीच दत्ता को नाना पाटेकर और फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने अलग-अलग कानूनी नोटिस भेजा है। इस पर अभिनेत्री का कहना है कि यह यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाने का नतीजा है। दत्ता अमेरिका में रहती हैं और 10 साल बाद भारत आई हैं। उन्होंने अमेरिका जाने से पहले भी नाना पर यह आरोप लगाए थे। इस पर अभिनेत्री का कहना है कि यह यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाने का नतीजा है। दत्ता अमेरिका में रहती हैं और 10 साल बाद भारत आई हैं। उन्होंने अमेरिका जाने से पहले भी नाना पर यह आरोप लगाए थे।
तनुश्री ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि उन्हें फिल्म हॉर्न ओके प्लीज़ के सेट पर नाना पाटेकर ने और फिल्म चॉकलेट के सेट पर विवेक अग्निहोत्री ने उन्हें हैरेस किया था। हालांकि गौरव गुलाटी ने अपनी शिकायत में विवेक का नाम नहीं लिया है। नीचे देखें उनकी शिकायत की कॉपी। इसमें उन्होंने सभी घटनाओं का ज़िक्र किया है जिसे तनुश्री ने अपने हाल के इंटरव्यूज़ में बताया है। इसके अलावा इसमें इस बात का भी ज़िक्र है कि CINTAA ने 2008 में तनुश्री के साथ हुए हैरेसमेंट मामले को गंभीरता से नहीं लिया था।
गुलाटी की शिकायत पर तनुश्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ये किसी एक्टिविस्ट ने पब्लिक इंटरेस्ट को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया है। मुझे इसकी जानकारी नहीं है और मैंने अभी तक किसी को आधिकारिक रूप से ऐसा करने के लिए नहीं कहा है।’ गौरतलब है कि तनुश्री ने नाना पाटेकर पर संगीन आरोप लगाए थे। उन्होंने साथ ही सेट पर अपने ऊपर हुए हमले का भी खुलासा किया। उन्होंने यह भी बताया कि छेड़छाड़ के ऐसे मामलों में अभिनेत्रियां क्यों सामने आकर बात नहीं करती हैं। 10 साल पुराने इस मामले को याद करते हुए तनुश्री ने कहा था, ‘नाना पाटेकर के बारे में हर कोई जानता है। उनका बर्ताव औरतों के प्रति अपमानजनक रहा है। लेकिन किसी भी पब्लिकेशन ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं लिखा।’
तनुश्री का कहना है कि फिल्म चॉकलेट के सेट पर विवेक अग्रिनहोत्री ने उन्हें कहा था कि जा कपड़े उतारकर नाच। उनका कहना है कि इस मामले में सेट पर ही मौजूद सह कलाकार सुनील शेट्टी और इरफान खान ने तनुश्री के लिए स्टैंड लिया था और डायरेक्टर विवेक अग्रिहोत्री को डांट भी लगाई थी।