बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी खूब जाने जाते हैं। बीते कुछ दिनों पहले वह एक्टर दिलीप कुमार पर दिये बयान को लेकर चर्चा में आ गए थे। दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस में दिलीप कुमार के लिए लिखे लेख में नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि यह समझ से परे है कि ऐसे बेदाग शिल्प वाले एक्टर, जिनकी उपस्थिति ही किसी फिल्म को ऊंचा उठाने के लिए काफी होती थी। जिसको एक प्रोजेक्ट के लिए केवल सिर हिलाना होता था, जिसे देश में सर्वश्रेष्ठ माना जाता था और जो आर्थिक रूप से संपन्न व्यक्ति था, उसने खुद के लिए सेफ गेम खेलना चुना।

नसीरुद्दीन शाह ने दिलीप कुमार के लिए लिखे लेख में आगे कहा था कि उन्होंने एक्टिंग से इतर कुछ खास नहीं किया है। अपने इस लेख को लेकर अब नसीरुद्दीन शाह फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने हाल ही में स्पॉट बॉय को दिये इंटरव्यू में दिलीप कुमार पर लिखे लेख पर चर्चा की और कहा कि मुझे जो कहना था, वो मैंने कहा।

नसीरुद्दीन शाह ने अपने इंटरव्यू में कहा, “जो भी दिलीप कुमार के लिए मेरे द्वारा लिखी गई बातों से नाराज हैं, उन्होंने पूरा ही आर्टिकल पढ़ा होगा और यह महसूस भी किया होगा कि उनकी एक्टिंग के लिए मेरी सराहना भी कम नहीं है। मेरी शिकायत का कुछ लेना देना नहीं है। हालांकि लोगों का रिएक्शन उस जगह के लिए देखने को मिला, जो मेरे लिए मायने नहीं रखतीं।”

नसीरुद्दीन शाह ने अपने बयान में आगे कहा, “मैंने वही कहा, जो मैं कहना चाहता था। अगर मेरा इससे कोई मतलब नहीं होता तो मैं यह बातें नहीं कहता।” नसीरुद्दीन शाह ने ‘कर्मा’ फिल्म के दौरान अपने और दिलीप कुमार के बीच हुए झगड़े की अफवाह को भी साफ किया।

नसीरुद्दीन शाह ने कहा, “शूटिंग के दौरान हमारे बीच में जो समस्याएं आई थीं, जिसे मैं भूल जाना चाहता हूं, वह सभी मीडिया और कुछ निहित स्वार्थों की देन थीं। जिन्होंने हमारे साथ काम करने को एक द्वंद बनाकर रख दिया था। बिना बात की आग को ज्यादा हवा दी गई, जबकि असल बात यह थी कि हमने जो सीन साथ में किये हैं, उसके लिए भी हमारी मुलाकात बहुत मुश्किल से होती थी।”