किसान प्रोटेस्ट को लेकर काफी लंबे वक्त से बवाल मचा हुआ है। जिसमें अब पंजाबी इंडस्ट्री के अलावा कुछ इंटरनेशनल सेलेब्स भी कुद पड़े और अपनी राय देने लगे। इस पर बॉलीवुड के तमाम स्टार सुपरस्टार्स ने लोगों को भ्रमित न होने की सलाह दी। अब बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार नसीरुद्दीन शाह ने भी किसान आंदोलन पर अपनी बेबाक राय रखी है। साथ ही कहा है कि इस मुद्दे पर पूरा बॉलीवुड साइलेंट है। सितारों ने चुप्पी साधी हुई है ऐसे में नसीरुद्दीन शाह इंडस्ट्री के लोगों पर तंज कसते नजर आए। तो वहीं पंजाबी सिंगर नसीरुद्दीन की बेबाकी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, नसीरुद्दीन शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जो कि काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कह रहे हैं कि बी-टाउन में ऐसे कई धुरंदर लोग हैं, महान लोग हैं जो कि चुप्पी साधे बैठे हैं। पंजाबी सिंगर जैसीबी ने नसीरुद्दीन शाह का ये वीडियो ट्वीट किया और साथ ही तारीफ करते हुए कहा-ये है असली मर्द।
नसीरुद्दीन अपने वीडियो में कहते हैं- ‘हमारी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ महान और धुरंदर लोग हैं जिन्हें डर इस बात का है कि वह अगर मुंह खोलेंगे तो बहुत कुछ खो सकते हैं। अर भाई जब आप इतना कमा चुके हो कि अगर कमाना छोड़ दो तो 7 पुश्तें भी बैठ कर खाएंगी, तो डर कैसा?’ जैसीबी ने नसीरुद्दीन की इस बात को सुन कर कहा कि वह असली मर्द हैं।
Respect Naseeruddin Shah #FarmersProtest pic.twitter.com/NlZ7jZTSO0
— G. Sidhu (@GSidhuOnline) February 5, 2021
बता दें, जैसीबी अपने विचारों को खुल कर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। अभी जब अक्षय कुमार ने किसानों के मुद्दे पर बयान दिया था। जैसीबी ने अक्षय कुमार के लिए कहा था कि दो महीने से किसान आंदोलन पर बैठे हैं. तब याद नहीं आया कि ट्वीट करना है? और अब समर्थन वाले ट्वीट्स को प्रोपोगेंडा कह रहे हो? अक्षय पर तंज कसते हुए जैसीबी ने कहा- अक्षय तुम सिंह इज किंग नहीं, जो असली सिंह हैं वो धरणे पर बैठे हैंं।