नसीरुद्दीन शाह भारतीय सिनेमा के सबसे सम्मानित अभिनेताओं में से एक हैं। फैंस उन्हें उनके दमदार अभिनय के लिए पसंद करते हैं। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ वो पर्नसल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। अब वो अभिनेत्री रतना पाठक के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन वो उनकी पहली पत्नी नहीं हैं। इससे पहले भी उन्होंने शादी की थी और उस शादी के कारण उन्हें अपना अच्छा खासा पैसा गवाना पड़ा था।
बॉलीवुड शादीज में छपी खबर के अनुसार कई रिपोर्ट में बताया गया है कि जब वो अपनी पहली पत्नी परवीन मुराद से मिले थे, उस वक्त वो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र थे। वो केवल 19 साल के थे जब उन्होंने 34 साल की परवीन से शादी कर ली थी। बताया जाता है कि परवीन तलाकशुदा थीं और उनके बच्चे भी थे। कॉलेज लाइफ में ही नसीरुद्दीन शाह शादी के बंधन में बंध गए थे और एक साल में ही वो बेटी के पिता बन गए।
मगर ज्यादा दिन उनकी जिंदगी खुशहाल नहीं रही और नसीरुद्दीन शाह और परवीन की शादी में जल्द ही मुश्किलें आने लगीं। पहले भी उनकी शादी से दोनों के परिवार खुश नहीं थे। नसीरुद्दीन के परिवार को इस बात से आपत्ति थी कि परवीन तलाकशुदा हैं और एक्टर से 15 साल बड़ी हैं। परवीन के परिवार को भी ये रिश्ता पसंद नहीं था। निकाह के वक्त ही परवीन के परिवार ने एक बड़ी महर (गुजारा भत्ता) की मांग कर दी थी। जल्द ही दोनों अलग हो गए और नसीरुद्दीन शाह को 12 सालों तक एलिमनी देनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss शो के टाइटल में क्यों जुड़ा एक्स्ट्रा G? पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में अंक विशेषज्ञ ने किया खुलासा
तलाक के बाद, नसीरुद्दीन शाह को परवीन मुराद को भारी भरकम गुजारा भत्ता देना पड़ा, जैसा कि परवीन के परिवार ने पहले ही तय कर दिया था। इस वजह से, नसीरुद्दीन शाह जल्दी आगे नहीं बढ़ पाए। कई रिपोर्टों में कहा गया है कि उन्हें पूरा गुजारा भत्ता देने में एक दशक से भी ज्यादा का समय लगा। उस दौरान उन्हें फिल्म ‘मासूम’ में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म को साइन करके उन्हें जो पैसा मिला उससे वो परवीन को पूरी रकम चुका पाए।
यह भी पढ़ें: ‘मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है’, पति संग गणपति पूजा करते हुए सुनीता ने तलाक की अफवाह फैलाने वालों को दिया जवाब
जब नसीरुद्दीन शाह और परवीन का रिश्ता टूट गया था और वो उनका महर की रकम दे रहे थे, तभी 1975 में उनकी मुलाकात रत्ना पाठक से हुई। वे थिएटर करते हुए मिले और जल्द ही दोस्त बन गए। धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई और वे एक-दूसरे को डेट करने लगे। चूंकि नसीरुद्दीन शाह की शादी कानूनी तौर पर खत्म नहीं हुई थी, इसलिए बिना शादी किए वो रतना पाठक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। करीब 7 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 1982 में शादी कर ली।