बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ‘ओनोमैटोमैनिआ’ (Onomatomania) नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। अभिनेता ने खुद इसकी जानकारी दी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें वे एक बीमारी है परेशान हैं, जिसका नाम ‘ओनोमैटोमैनिआ’ है। इस बीमारी के कारण वो चैन से नहीं रह सकते।

क्या है ये बीमारी? नसीरुद्दीन शाह ने बताया कि ‘ओनोमैटोनिआ’ एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है, जिसमें लोग अपनी बात या कोई शब्द बार-बार दोहराते हैं। एक्टर ने कहा, ”मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, आप चाहें तो डिक्शनरी में चेक कर सकते हैं। यह एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें आप अपने शब्द या वाक्य को बेवजह लगातार दोहराते रहते हैं। मैं हमेशा ऐसा ही करता रहता हूं। मैं कभी आराम से बैठ नहीं पाता।” शाह ने बताया कि अक्सर सोते समय भी वो अपने किसी पसंदीदा पैसेज को बार-बार दोहराते रहते हैं।

क्या कहते हैं डॉक्टर? ‘ओनोमैटोनिआ’ एक ऐसी बीमारी है जिसमें लोग अपने पसंदीदा शब्दों को बार-बार बोलते हैं। डॉक्टर्स की मानें तो ‘ओनोमैटोमेनिया’ एक ऐसी स्थिति है जहां व्यक्ति किसी विशेष शब्द, वाक्यांश या किसी प्वाइंट के बारे में ही सोचता रहता है और बातचीत में बार-बार उसी का उपयोग करता है।

क्या ये दिमाग से जुड़ी बीमारी है? एक्पर्ट्स के मुताबिक ओनोमैटोमेनिया कोई बीमारी या मनोवैज्ञानिक स्थिति नहीं है। हालांकि ये स्थिति कुछ लोगों को परेशान कर सकती है। अगर इस परेशानी के कारण उनकी कई एक्टिविटी प्रभावित होती है तो शायद ये एक मेडिकल कंडीशन हो सकती है।

अगर हम नसीरुद्दीन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में अमेजन प्राइम पर आई दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां में नजर आए थे। इसके अलावा वो वेबसीरीज ‘कौन बनेगा शिखरावटी’ में राजा के रूप में नजर आए थे।