Naseeruddin Shah Birthday Special: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का वक़्त था। इस तनाव की वजह से दोनों मुल्कों के लोग एक दूसरे पर शक की निगाह रखते थे। पड़ोसी मुल्कों के बीच इसी हालात के बीच एक पाकिस्तानी लड़की भारत में मौजदू थी। जिससे नसीरुद्दीन शाह बेजार मोहब्बत करते थे। नाम था परवीन मुराद। जो उनसे उम्र में 14 साल बड़ी थीं।
परवीन मुराद को लेकर नसीरुद्दीन शाह अपनी आत्मकथा ‘ऐंड देन वन डे- अ मेम्योर’ में लिखते हैं कि परवीन 5 साल की उम्र में ही अपने माता-पिता के विलगाव की वजह से पिता के साथ पाकिस्तान के कराची में रहने लगी थीं। जो बाद में एजुकेशन वीज़ा पर वह अपनी मां के साथ भारत रहने आ गईं।
चूंकि हालात दूसरे मुल्कों के नागरिकों के लिए बेहतर नहीं थे तो परवीन को भारत में रुकने के लिए अलग-अलग विभाग में दाखिला लेना पड़ता था। इसी वक्त बांग्लादेश का विवाद भी शुरू हो गया। जिसकी वजह से भारत दौरे पर आए पाकिस्तानियों को पंजीकरण कराने सहित पुलिस स्टेशन में हर हफ्ते रिपोर्ट देनी पड़ती।
अपनी मोहब्बत को भारत में रोकने के लिए शाह को करनी पड़ी शादी
परवीन पाकिस्तानी थीं और उनका वीज़ा खत्म होने को लेकर एक नोटिस आ गया। परवीन और नसीरुद्दीन एक दूसरे के प्यार के सहारे थे। परवीन को भारत में रुकना था, जिसके लिए किसी भारतीय से शादी जरूरी थी। फिर क्या, परिवार वालों से बगावत कर परवीन से शादी कर ली। दोनों से एक बेटी हीबा शाह का जन्म हुआ। लेकिन दोनों की शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और हीबा को लेकर परवीन लंदन चली गईं।
शाह ने पहली बेटी हीबा को नहीं अपनाया
अपनी आत्मकथा में नसीरुद्दीन शाह ने बेटी हीबा को लेकर लिखा है कि बरसों तक उन्होंने हीबा को अपनाया नहीं। हीबा के लिए उन्हें कुछ महसूस नहीं होता था। बकौल नसीरुद्दीन शाह, अगर मैं यह कहूंगा कि मैंने अपनी बच्ची हीबा के लिए लंबे समय तक कुछ भी महसूस नहीं किया, लेकिन यह ज़रूरी है कि मैं आज इस बात को स्वीकार करूं। वो कहीं नहीं थी, ऐसे जैसे उसका अस्तित्व ही नहीं था।’’