Naseeruddin Shah: लेजेंड एक्टर इरफान खान खान (Irrfan Khan) के निधन के बाद दिग्गज बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की तबीयत खराब होने की खबर आई थी, जिसके बाद अगले दिन उनका भी निधन हो गया। इस बीच बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) की तबीयत खराब होने की भी खबरें आईं। खबरें थीं कि नसीरुद्दीन शाह की तबीयत खराब हो गई है वह अस्पताल में भर्ती है। इस खबर के फैलने के बाद नसीदुद्दीन फैंस उनकी सलामती की दुआ मांगने लगे। अब एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वह बिलकुल ठीक हैं। गुरुवार को उन्होंने कहा- ‘मैं ठीक हूं और घर पर हूं।

इसके अलावा नसीरुद्दीन ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगों तक ये जानकारी पहुंचाई कि वह अच्छे खासे हैं। नसीरुद्दीन ने लोगों को उनकी चिंता करने के लिए शुक्रिया कहा। इसके बाद उन्होंने अपने स्वास्थ को लेकर कहा कि ‘मैं मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंता करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं और उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं ठीक हूं।’ नसीरुद्दीन ने लॉकडाउन को लेकर कहा-‘मैं घर पर हूं और लॉकडाउन का पालन कर रहा हूं। आप लोग अफवाहों पर ध्यान न दें।’

वहीं नसीरुद्दीन के बेटे विवान शाह ने भी अपने पिता की तबीयत के बारे में बताते हुए कहा कि उनके पिता बिलकुल ठीक हैं। उन्होंने ट्वीट कर नसीरुद्दीन के फैंस को इस बात की जानकारी दी, जिसमें लिखा था-बाबा बिलकुल ठीक हैं, उनकी तबीयत को लेकर फैली खबरें सभी झूठी हैं, अफवाह हैं।

विवान शाह ने अपने ट्वीट में यह भी बताया कि नसीरुद्दीन शाह एक्टर इरफान खान औऱ एक्टर ऋषि कपूर के जाने से बेहद दुखी हैं। उन्होंने बताया कि ‘बाबा इरफान भाई और चिंटू जी को याद कर रहे हैं, साथ ही उनके लिए दुआ भी कर रहे हैं।’

विवान ने पिता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सब ठीक है दोस्तों। बाबा बिल्कुल ठीक हैं। उनकी सेहत के बारे में सारी अफवाहें झूठी हैं। वह बिल्कुल स्वस्थ हैं। बाबा इरफान भाई और चिंटू जी के लिए दुआ कर रहे हैं और उन्हें बहुत याद भी कर रहे हैं। उनके बारे में सोच कर वह काफी दुखी हैं। परिवार के लिए वह दुखी हैं। यह हम सबके लिए बहुत बड़ा नुकसान है।’