शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन रिलीज से पहले ही ये बहुप्रतिक्षित फिल्म विवादों में घिर गई है। फिल्म का गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज होते ही तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं। पहले इस गाने के म्यूजिक को लेकर चोरी का आरोप लगाया जा रहा है। वहीं अब मध्यप्रदेश में फिल्म की रिलीज पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
गाने में दीपिका पादुकोण को काफी ग्लैमरस और बोल्ड लुक में दिखाया गया है। दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है, जिसे लेकर आपत्ति जताई जा रही है।
दीपिका को बताया टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गाने में दीपिका के कपड़ों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा गाने को देखकर साफ पता चलता है कि ये गाना दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया है। इसी के साथ उन्होंने दीपिका पादुकोण को टुकड़े-टुकड़े गैंग की सर्मथक बताया है।
उन्होंने कहा कि इस गाने के सीन और एक्ट्रेस के कपड़ों में बदलाव किया जाना चाहिए वरना इस फिल्म को मध्यप्रदेश में रिलीज किया जाए या नहीं, इसपर विचार किया जाएगा। अपने बयान के वीडियो को नरोत्तम मिश्रा ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा,”फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। गाने के दृश्यों व वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए,यह विचारणीय होगा।”
बता दें कि ये फिल्म साल आने वाले साल में जनवरी के महीने में रिलीज हो रही है। इसका पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ कई कारण चर्चा में बना हुआ है। ये गाना सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रही हैं। कुछ का कहना है कि गाने के सीन ‘रेस’ फिल्म की तरह हैं। वहीं कुछ ने इसे अफ्रिकी सिंगर के गाने ‘मकेबा’का कॉपी बताया है। यूजर्स का कहना है कि इश गाने का म्यूजिक फ्रेंच सिंगर Jain के गाने मकेबा से चुराया गया है।