बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी हेडलाइन्स में आ गई हैं। इस बार वो कोई फिल्म या फिर पर्सनल लाइफ को लेकर नहीं बल्कि बहन आलिया की वजह से खबरों में हैं। एक्ट्रेस की बहन आलिया को लेकर खबर सामने आ रही है कि मंगलवार को न्यूयॉर्क पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। नरगिस की बहन पर हत्या का आरोप लगा है वो भी उनके एक्स बॉयफ्रेंड की। हालांकि, इसे मामले को लेकर अभी तक अभिनेत्री की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
डेली न्यूज की खबर की मानें तो कहा जा रहा है कि आलिया ने क्वींस, न्यूयॉर्क के दो मंजिला गैरेज में आग लगा दी। इसकी वजह से उनके एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स की मौत हो गई। इतना ही नहीं, इस रिपोर्ट में ये भी बताया जा रहा है कि इस घटना में केवल आलिया के एक्स बॉयफ्रेंड ही नहीं बल्कि उनके एडवर्ड की दोस्त अनास्तासिया ‘स्टार’ एटिएन की भी मौत हो गई। ऐसे में अब इसी हत्या के आरोप में पुलिस ने नरगिस की बहन को अरेस्ट कर लिया है और क्वींस क्रिमिनल कोर्ट में पेश किया। पेशी के दौरान उन्हें जमानत भी नहीं मिली।
डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मेलिंडा कैट्ज ने इस मामले को लेकर कहा कि आलिया ने जानबूझकर गैरेज में आग लगाई थी, जिसकी वजह से दो लोगों की जान चली गई। एडवर्ड और एटिएन आग लपटों के बीच फंस गए और धुएं के कारण दोनों की मौत हो गई।
नरगिस की मां ने दिया ये बयान
इसके साथ ही नरगिस फाखरी की मां ने बेटी आलिया जेल जाने और हत्या के आरोपों पर रिएक्शन भी दिया। मां ने समाचार आउटलेट को दिए बयान में कहा कि वो नहीं मानती हैं कि उनकी बेटी ने किसी की हत्या की होगी। नरगिस की मां ने बेटी के नेचर के बारे में बताते हुए कहा कि वो एक ऐसी इंसान हैं, जो हर किसी का ख्याल रखती हैं और हर किसी की मदद करने की कोशिश भी करती हैं।
बहरहाल, अगर नरगिस फाखरी के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 5’ है। ये फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और संजय दत्त जैसे स्टार्स अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं।
नरगिस की बहन से जुड़ी खबर तो आपने पढ़ ली। इसके साथ ही आप उनसे जुड़ी एक और खबर पढ़ सकते हैं कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का अनुभव साझा किया था। उन्होंने कहा था कि वो रोज 8 घंटे काम करती थीं तो लोग उन्हें इमेच्योर कहते थे।