बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने अपने अंदाज और एक्टिंग से फिल्मी दुनिया में दमदार पहचान बनाई है। उन्होंने अपने करियर के दौरान करीब 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अपनी फिल्मों के अलावा रेखा की निजी जिंदगी हमेशा से ही विवादित और रहस्यों भरी रही है। कोई नहीं जानता कि वो किसके नाम का सिंदूर अपने मांग में लगाती हैं।

हालांकि, उन्होंने कई बार कहा है कि उन्हें अच्छा लगता है इसलिए वो सिंदूर लगाती हैं। लेकिन ऐसे अफवाह हमेशा उड़ी रहती है कि रेखा अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर लगाती हैं। रेखा ने जितना नाम फिल्मों से कमाया, उससे कहीं ज्यादा चर्चा अफेयर्स की रही। अमिताभ बच्चन से लेकर विनोद मेहरा तक के साथ रेखा के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

यहां तक की रेखा पर अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन का घर बर्बाद करने के भी आरोप लगे थे। वहीं संजय दत्त की मां एक्ट्रेस नरगिस ने तो रेखा को ‘चुड़ैल’ और ‘मर्दों को सिग्नल’ देने वाली बता दिया था।

नरगिस दत्त ने रेखा के लिए कहे थे अपशब्द

दरअसल इसकी वजह थे सुनील दत्त और बेटे संजय दत्त। रेखा ने सुनील दत्त के साथ कई फिल्मों में काम किया था। दोनों की जोड़ी ‘ये आग कब बुझेगी’ और ‘प्राण जाए पर वचन न जाए’ जैसी कई फिल्मों में दिखी। इसी वजह से दोनों का साथ में नाम जोड़ा जाने लगा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरगिस इसी बात से चिढ़ गई थीं। उन्होंने पहले से ही रेखा के अन्य एक्टर्स के साथ अफेयर्स के किस्से सुने थे। कोईमोई डॉट कॉम के मुताबिक नरगिस ने रेखा पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, “वह मर्दों को इशारे करने की कोशिश करती हैं। कुछ लोगों की नजरों में वह एक डायन से ज्यादा कुछ नहीं हैं।”

उनके साथ मेंटल प्रॉब्‍लम है

रेखा के बारे में बात करते हुए नरगिस ने कहा था कि “कई बार मुझे महसूस होता है कि मैंने उन्हें समझना शुरू किया है। मैं उनकी समस्याओं को समझ सकती हूं। मैंने अपनी जिंदगी में कई बार उन बच्चों के साथ भी काम किया है, जिन्हें साइकॉलोजिकल समस्याएं होती हैं। वह एक खोई हुई इंसान है और उन्हें किसी मजबूत व्यक्ति की जरूरत है।”

रेखा का संजय दत्त का भी जुड़ा नाम

वहीं साल 1984 में फिल्म ‘जमीन आकाश’ के बाद संजय दत्त और रेखा अकसर एक-दूसरे के साथ नजर आते थे। कम ही लोग जानते हैं कि ऐसी भी अफवाहें थीं कि संजय दत्त और रेखा ने एक-दूसरे से शादी कर ली थी, लेकिन उन्होंने इसे छिपाकर रखा था। हालांकि, बहुत बाद में रेखा की जीवनी के लेखक यासीर उस्मान ने उन निराधार अफवाहों का खंडन किया था और बताया था कि इन खबरों को संजय दत्त ने भी एक मैगजीन को दिए अपने इंटरव्यू के दौरान सिरे से खारिज कर दिया था।