अजय देवगन ने तेलुगू फिल्म निर्माता और वितरक वी वेंकटरमन्ना रेड्डी यानी दिल राजू के साथ अपनी नई फिल्म के लिए गठबंधन किया है। दिल राजू की पवन कल्याण अभिनीत इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘वकील बाबू’ ने बॉक्स आॅफिस पर अच्छा कारोबार किया है। बिना किसी अपराध के सजा काटने वाले एक कैदी के जीवन को केंद्र में रख कर बनी ‘नांदी’ इसी साल फरवरी में रिलीज हुई थी। अब इसी फिल्म को अजय देवगन दिल राजू के साथ मिलकर हिंदी में बनाना चाहते हैं।
जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते 2’की शूटिंग पूरी
ईद पर सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ के साथ रिलीज की घोषणा के बाद अंतिम समय में ‘सत्यमेव जयते’ 2 का प्रदर्शन स्थगित हो गया था। अब यह सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। भूषण कुमार, किशन कुमार और निखिल आडवानी निर्मित इस फिल्म के निर्देशक मिलाप जवेरी हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम, दिव्या खोसला कुमार, राजीव पिल्लई, अनूप सोनी और साहिल वैद्य की प्रमुख भूमिकाएं हैं।
अमिताभ बच्चन की ‘ब्रह्मास्त्र’ के आखिरी दौर की शूटिंग बुडापेस्ट में
सात निर्माताओं द्वारा मिलकर बनाई जा रही अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, नागार्जुन और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ के आखिरी दौर की शूटिंग बुडापेस्ट में की जाएगी। फिल्म की शूटिंग अब तक बुल्गारिया, लंदन और न्यूयार्क में की जा चुकी है। पांच भाषाओं में बन रही इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं जिनकी दो फिल्में ‘वेक अप सिड’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म में अतिथि भूमिका कर रहे शाहरुख खान एक वैज्ञानिक के रूप में नजर आएंगे।