Cinegram: 22 जुलाई 1994 को रिलीज हुई फिल्म ‘क्रांतिवीर’ ने कमाई के झंडे गाड़ दिये थे। फिल्म की रिलीज को 30 साल हो गए हैं। इस फिल्म के लिए नाना पाटेकर को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला। लेकिन जब इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले फिल्ममेकर मेहुल कुमार नाना पाटेकर के पास पहुंचे। मेहुल ने नाना से कहा कि फिल्म में तुम्हारा एक भी नया कपड़ा नहीं बनाया जाएगा। तुम अपने पुराने कपड़े हमें दो उसे ही हम फिल्म के लिए तैयार करेंगे। तुम्हारा किरदार चारपाई पर सोता है इसलिए तुम्हारे कपड़ों में आयरन भी नहीं होगा। मेहुल को पहले लगा कि कहीं नाना पाटेकर इस बात के लिए मना न कर दें, मगर ऐसा हुआ नहीं न सिर्फ कपड़े बल्कि नाना पाटेकर ने फिल्म ‘क्रांतिवीर’ में जो चप्पल पहनी थी वो भी उनकी ही थी। जब फिल्म रिलीज हुई और हिट हो गई तो मेहुल ने कई जोड़े कपड़े नाना पाटेकर को उपहार में दिए थे। ये बातें मेहुल ने बाद में खुद एक इंटरव्यू में शेयर की थीं।
क्रांतिवीर ने की थी लागत से 7 गुना ज्यादा कमाई
क्रांतिवीर साल 1994 की तीसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। इस फिल्म को 3 करोड़ की लागत से बनाया गया था और फिल्म ने 20 करोड़ 67 लाख की दमदार कमाई की, यानी कि बजट से 7 गुना ज्यादा फिल्म ने कमाई की थी। कमाई के मामले में उस साल पहले नंबर पर सलमान खान की फिल्म हम आपके हैं कौन थी वहीं दूसरे नंबर पर थी अक्षय कुमार और रवीना टंडन की मोहरा। वहीं चौथे नंबर पर गोविंदा की फिल्म राजा बाबू थी।
मेहुल सिर्फ नाना पाटेकर को लेकर ही बनाना चाहते थे क्रांतिवीर
फेसबुक पेज किस्सा टीवी के मुताबिक मेहुल कुमार का उन दिनों जलवा हुआ करता था, जैसे ही डिस्ट्रीब्यूटर्स को पता चलता था कि मेहुल नई फिल्म बना रहे हैं डिस्ट्रीब्यूटर्स खुद पैसे लेकर पहुंच जाते थे। हालांकि उस फिल्म के दौरान राजस्थान और मध्य प्रदेश से आए डिस्ट्रीब्यूटर्स को नाना पाटेकर के हीरो होने से समस्या थी। उन्होंने कहा कि उनकी तिरंगा हिट हुई थी मगर उसमें राज कुमार भी थे। इस फिल्म में नाना पाटेकर को हीरो के रोल में देखने कौन आएगा। मगर मेहुल को अपनी फिल्म की कहानी और नाना पाटेकर पर पूरा भरोसा था, उन्होंने कहा कि आप पैसा मत दीजिए पहले फिल्म देखिएगा फिर पैसे दीजिएगा।
कलम बाई के रोल को लेकर डिंपल कपाड़िया के मन में था शक
मेहुल कुमार ने जब डिंपल कपाड़िया के पास इस फिल्म की कहानी लेकर पहुंचे तो वो भी कन्फ्यूज थीं, इससे पहले उन्होंने ऐसा नॉन ग्लैमरस रोल नहीं किया था। उन्होंने जब अपना संकोच मेहुल कुमार को बताया तो उन्होंने कहा कि तुम एक पोटेंशियल एक्ट्रेस हो और खुद को सिर्फ ग्लैमरस रोल में जाया मत करो। मेहुल पर भरोसा करके डिंपल ने ये रोल किया और कलम बाई के रोल में छा गईं।
जब नाना पाटेकर के एक सीन को देखकर सन्न रह गए 500 जूनियर आर्टिस्ट
क्रांतिवीर में कई आइकॉनिक सीन हैं, उनमें से ही एक था जिसमें नाना पाटेकर अपनी और उल्लास की उंगली पत्थर से फोड़कर, दोनों का खून मिलाते हैं और पूछते हैं कि बताओ कौन सा खून हिंदू का है और कौन सा खून मुसलमान का है। ये सीन चांदीवली स्टूडियो में शूट हो रहा था और वहां 500 जूनियर आर्टिस्ट मौजूद थे। जब ये सीन फिल्माया जा रहा था तब पूरी कास्ट एंड क्रू के बीच सन्नाटा छा गया। ऐसे शूटिंग के दौरान सब बात करते हैं मगर उस सीन की इंटेंसिटी इतनी ज्यादा थी कि सब शांत होकर वो सीन देखने लगे। शूटिंग पूरी होने पर मेहुल ने नाना पाटेकर से कहा था कि वाला सीन हिट है। नाना ने जब हैरानी जताई तो उन्होंने कहा सब इतनी ध्यान से चुपचाप तुम्हें देख रहे थे खुद देखना थियेटर में लोग इस सीन पर कैसे रिएक्ट करते हैं और वही हुआ। ये सीन क्रांतिवीर के बेस्ट सीन में से एक बन गया।
बाला साहब ठाकरे के लिए हुआ था क्रांतिवीर का ट्रायल शो
जब क्रांतिवीर बन रही थी उस वक्त ये अफवाह उड़ने लगे कि इस फिल्म में बाला साहब ठाकरे की निगेटिव इमेज दिखाई गई है। बाला साहब ठाकरे के समर्थक इस फिल्म का विरोध कर रहे थे। मेहुल के पास ठाकरे के ऑफिस से फोन भी आया था। मेहुल की बाला साहब ठाकरे से जान पहचान भी थी तो ठाकरे ने सीधा ही उनसे पूछा कि क्या फिल्म में कुछ निगेटिव दिखाया गया है। मेहुल ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है आप चाहें तो रिलीज से पहले ही फिल्म देख सकते हैं। बाला साहब के लिए ट्रायल शो रखा गया और जब उन्होंने फिल्म देखी तो तारीफ की और कहा कि इसमें तो सच्चाई दिखाई गई है।
अस्पताल से छुट्टी लेकर नाना पाटेकर ने शूट किया था फिल्म का क्लाइमेक्स
क्रांतिवीर का क्लाइमेक्स फिल्म की जान है। लेकिन इस सीन की शूटिंग से पहले बड़ी चुनौती आ गई थी। शूटिंग के लिए 800-900 जूनियर आर्टिस्ट हायर कर लिए गए थे, जगह बुक थी लेकिन शूटिंग से कुछ दिन पहले ही नाना पाटेकर की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेहुल नाना से मिलने अस्पताल पहुंचे और उनकी हालत देखकर कहा कि हम शूटिंग बाद में कर लेंगे। मगर नाना ने कहा कि पूरी फिल्म तैयार है बस यही सीन रह गया है, मैं अस्पताल से छुट्टी ले लेता हूं और हम शूटिंग तय दिन में ही करेंगे। शूटिंग वाले दिन मेहुल ने नाना पाटेकर को सीन समझाया और कहा कि जो तुम्हें समझ में आये वो डायलॉग बोल देना। नाना ने एक घंटे की प्रैक्टिस की और सिर्फ एक टेक में वो सीन पूरा हो गया। मेहुल ने कहा कि कोई मानेगा नहीं कि वो सीन सिर्फ एक टेक में हुआ है।