Nana Patekar On Animal: बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में से एक नाना पाटेकर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘वनवास’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसका निर्देशन ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा करने वाले हैं। अब हाल ही में अभिनेता ने साल 2023 में आई रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर बात की है। उन्होंने बताया है कि वह संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को नहीं देखना चाहते थे।
फिर ऐसा क्या हुआ कि उन्हें आखिरकार यह मूवी देखनी पड़ी और इसे देखने के बाद उन्होंने अभिनेता अनिल कपूर को फोन भी किया था। दरअसल, नाना पाटेकर इन दिनों एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसमें वह अभिनेता अनिल कपूर के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ‘एनिमल’ को लेकर भी बात की।
नहीं देखना चाहता था ‘एनिमल’
नाना पाटेकर अपनी बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अब उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म ‘एनिमल’ में अनिल कपूर को छोड़कर सभी का अभिनय बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया। ‘वनवास’ अभिनेता ने कहा कि मैंने एनिमल देखी और मैंने आपको फोन करके कहा कि मैंने ‘अनिल-मल’ देखी। आप एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्होंने फिल्म में संयमित अभिनय किया है। बाकी सभी का अभिनय बढ़ा हुआ था।
इसके आगे उन्होंने शेयर किया कि मैंने शुरुआत में फिल्म देखने से इनकार कर दिया था, लेकिन मेरे दोस्तों ने मुझे मजबूर किया। उन्होंने मुझसे कहा कि अनिल ने इसमें बहुत अच्छा काम किया है और फिल्म देखने के बाद मुझे आश्चर्य नहीं हुआ।
अनिल शर्मा को बताया ‘बकवास आदमी’
वहीं, अपनी फिल्म वनवास के डायरेक्टर के बारे में बात करते हुए नाना पाटेकर ने कहा कि अनिल शर्मा एक दम बकवास इंसान हैं। वह पहली वाली गदर हिट होने के बाद वह मुझे रोज फोन करते थे और यह बताते थे कि ये कहानी है, वो कहानी है, लेकिन उन्होंने कभी मुझसे सम्पर्क नहीं किया।
इससे पहले अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फिल्म ‘वनवास’ का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था कि वनवास की पूरी जर्नी मेरे लिए बहुत ही यादगार रही। यह आज तक मेरी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। बता दें कि इस मूवी में नाना के अलावा उत्कर्ष शर्मा, राजपाल यादव समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं।