बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वनवास’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उन्होंने एक ऐसे बुजुर्ग का रोल निभाया है, जिसके अपने बच्चे उसे घर से निकाल देते हैं और बनारस की गलियों में भटकने को छोड़ देते हैं। अपने काम के लिए वो काफी चर्चा में हैं। इस बीच उनके इंटरव्यू की एक क्लिप वायरल हो रही है जो 6 महीने पहले उन्होंने द लल्लनटॉप को दिया था।
नाना पाटेकर से जब पूछा जाता है, ‘आपको गुस्सा आया जब तनुश्री दत्ता ने आप पर इल्जाम लगाएं? गंभीर आरोप लगाए?
जवाब देते हुए नाना पाटेकर ने कहा, ”मुझे मालूम था वो है नहीं, जो उड़ता हूं। गुस्सा किस बात का? जो बातें हो गई थीं उसके बारे में क्या बोलें? मुझे नहीं गुस्सा आया?
नाना से आगे पूछा गया कि उन्होंने FIR किया? एक साल बाद पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की।
इसपर नाना पाटेकर ने कहा, ‘वो तो ठीक है, बाकी का कुछ भी होता है उसके लिए मुझे कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अभी इतने लोगों के सामने अभी ये बच्चा-बच्ची बोले कि हमने इसके साथ कुछ ज्यादती की है, अभी सबको मालूम है ना क्या हुआ है?’
उनसे पूछा गया कि ‘क्या हुआ था?’
नाना पाटेकर ने कहा, ‘कुछ नहीं मालूम, कुछ हुआ ही नहीं था? कुछ हुआ ही नहीं तो हमें क्या मालूम?’
फिल्म की बात करें तो वनवास में नाना पाटेकर के अलावा उत्कर्ष शर्मा, राजपाल यादव, अश्विनी कालसेकर और सिमरत कौर अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। अनिल ने इससे पहले गदर और गदर 2 जैसी फिल्में बनाई हैं। वहीं उत्कर्ष शर्मा की बात की जाए तो फिल्म गदर में बाल कलाकार के तौर पर नजर आए उत्कर्ष ने गदर 2 में भी सनी देओल के बेटे जीते का किरदार दोहराया। इसके बाद वो पिता अनिल शर्मा की बनाई फिल्म जीनियस में नजर आएं। फिलहाल वो पिता की ही फिल्म वनवास में नजर आ रहे हैं।