मिस इंडिया रह चुकी नफ़ीसा जोसेफ़ की कहानी बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटनाओं में से एक है। महज 26 साल की उम्र में इस खूबसूरत और मेहनती मॉडल, वीजे और एक्ट्रेस ने खुदकुशी कर ली थी। 29 जुलाई 2004 को मुंबई में अपने फ्लैट में नफीसा ने अपनी जान ले ली थी। उनकी मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। जिसने भी नफीसा की कहानी सुनी उसके मुंह से यही निकला ऐसा कभी किसी के साथ ना हो।

मिस इंडिया यूनिवर्स बनकर देश का नाम किया रोशन

28 मार्च 1978 को दिल्ली में पैदा हुई नफ़ीसा जोसेफ़ का पालन-पोषण बेंगलुरु में हुआ। नफीसा के पिता निर्मल जोसेफ़, मलयाली थे और मां, उषा जोसेफ़, बंगाली थीं। नफ़ीसा ने 12 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की और साल 1997 में ‘फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स’ बन गईं। इसके बाद भारत की तरफ से उन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जहां टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं।

नफीसा मल्टीटैलेंटेड थीं, मॉडलिंग के साथ-साथ वीडियो जॉकी और एक्टिंग के फील्ड में काम किया। नफीसा ने एमटीवी के सो ‘हाउसफुल’ को होस्ट किया और सोनी टीवी के शो ‘C.A.T.S.’ में एक्टिंग की। नफीसा चैनल स्टार वर्ल्ड के ‘स्टाइल’ शो की होस्ट भी थीं। नफीसा ने ‘गर्ल्ज़’ नाम की एक मैगजीन की एडिटर भी थीं, इसके बाद उन्होंने एक टीवी प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया जिसका नाम था ‘2’s Company’।

‘सन्नाटा पसर गया था…’, को-एक्ट्रेस ने शाहरुख खान को जड़ा था जोरदार तमाचा, 25 साल बाद भी होता है पछतावा | CineGram

नफीसा की जिंदगी का सबसे दर्दनाक पल

नफ़ीसा की ज़िंदगी में भूचाल तब आया जब उन्होंने बिजनेसमैन गौतम खंडूजा से सगाई की। उनकी शादी 7 अगस्त 2004 को तय हुई थी। हालांकि, शादी से कुछ हफ्ते पहले नफ़ीसा को पता चला कि गौतम ने उनसे अपनी पहली शादी के बारे में झूठ बोला था। गौतम ने नफीसा से कहा था कि उनका तलाक 2003 में हो चुका है। जबकि नफीसा को ये पता चला कि उनका तलाक नहीं हुआ है और वो अभी भी शादीशुदा हैं। नफ़ीसा ने गौतम से तलाक के कागजात देखने की मांग की, तो उन्होंने दिखाने से इनकार कर दिया। इससे नफ़ीसा का शक पुख्ता हो गया और उन्हें गहरा झटका लगा उन्हें इतने बड़े विश्वासघात की उम्मीद नहीं थी। नफीसा घर लौटीं और उन्होंने फांसी लगा ली।

कभी ‘हेरा फेरी’ के लिए अखबार पर सोते थे परेश रावल, आज नहीं बनना चाहते इस फिल्म का हिस्सा

नफीसा की मां उषा जोसेफ़, ने पुलिस को बताया कि गौतम और नफ़ीसा के बीच इस खुलासे के बाद तीखी बहस हुई थी। नफ़ीसा इस धोखे से इतनी आहत हुईं कि उन्होंने खुदकुशी कर ली।

नफ़ीसा की मौत के बाद, गौतम की तरफ से भी कई आरोप लगे। उन्होंने दावा किया कि नफीसा रेस्टिल नाम की दवाई का सेवन करती थीं और वो मानसिक रूप से बीमार थीं। गौतम ने नफीसा की डायरी के कुछ पन्ने भी दिखाए थे। वहीं नफीसा के माता-पिता ने गौतम खंडूजा के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया। नफीसा के पिता निर्मल जोसेफ ने अदालत में हलफनामा दायर किया जिसमें उन्होंने कहा कि गौतम ने नफीसा की डायरी के पन्नों को गलत तरीके से पेश किया और उसकी छवि धूमिल करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि नफीसा रेस्टिल दवाई का सेवन तनाव की वजह से लेती थीं किसी मानसिक बीमारी की वजह से नहीं।

गौतम खंडूजा ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने नफ़ीसा से सच्चा प्यार किया था और उनके बीच सिर्फ कुछ मतभेद थे जिसकी वजह से शादी टूट गई। उनका दावा था कि पहली शादी से उनका तलाक 10 फरवरी 2003 को हो गया था।

शहनाज़ गिल ने 6 महीने में ऐसे घटाया था 55 किलो वजन, खुद किया अपनी डाइट और फिटनेस रूटीन का खुलासा

नफीसा के माता-पिता ने कोर्ट से गौतम की गिरफ्तारी की मांग की थी मगर बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2004 में गौतम की गिरफ्तारी पर स्टे लगा दिया और मामला कोर्ट में लंबित रहा।

आज भी, नफ़ीसा की यादें उनके चाहने वालों के जेहन में हैं।