नाम शबाना को बेबी का प्रीक्वल कहा जा रहा था। बेबी ने अच्छी खासी सफलता हासिल की थी। इसे देखते हुए नाम शबाना से भी काफी उम्मीदें लगाई जा रही थीं। अब फिल्म के पांच दिनों के कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने 23.80 करोड़ रुपए की कलेक्शन कर ली है।

नीरज पांडे की फिल्म नाम शबाना इंटेंस है, मिस्ट्री से भरी है और पिछली फिल्म बेबी को मिस करने का मौका नहीं देती। जी हां नाम शबाना साल 2015 में आई फिल्म बेबी का प्रीक्वल है। इसे आप बेबी का स्पिन ऑफ भी कह सकते हैं। 2015 में आई बेबी ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। बल्कि यह फिल्म क्रिटिक्स को भी काफी पसंद आई थी।

बेबी में जहां अक्षय कुमार मेन लीड में थे। वहीं नाम शबाना में तापसी पन्नू अहम किरदार में हैं। इस फिल्म में तापसी पन्नू को मौका दिया गया है और वह फिल्म में खुद को साबित करने में कामयाब भी रही हैं।

शबाना एक सिंपल लड़की है जो अपनी मां के साथ मुंबई में रहती है। कराटे के अलावा उसका एक दोस्त है जय जो उसे एक सीरियस जिंदगी से ब्रेक दिलाता है। लेकिन जिंदगी हमेशा उस तरह आगे नहीं बढ़ती जिस तरह हम चाहते हैं। एक घटना में जय अपनी जान गंवा देता है। यहां से शबाना की असल कहानी की शुरुआत होती है।

मनोज बाजपयी फिल्म में एजेंसी के चीफ के रोल में हैं। जो कम बोलने में विश्वास रखते हैं। वह पूछते हैं, डू वी हैव ए डील शबाना? और तुरंत वेलकम कहकर बात खत्म कर देते हैं। बेबी की तरह यह फिल्म भी आपको कहानी के साथ बांधे रखती है। फिल्म का भारीभरकम बैग्राउंड म्यूजिक और कुछ डायलॉग फिल्म में आपका इंटरेस्ट बनाए रखेंगे। फिल्म के दोनों हीरो तापसी पन्नू और मनोज बाजपयी एक इंटेलिजेंट केमिस्ट्री शेयर करते हैं। दोनों साथ मिलकर देश को बचाने के मिशन में लगे हैं।

Delhi Police, Amulya Patnaik, special screening, upcoming film, spy, thriller, Naam Shabana, female officers, March 27, Delhi, Police, commissioner, commissioner Amulya Patnaik, bollywood, bollywood news, bollywood latest news, bollywood
‘नाम शबाना’ 2015 की आई फिल्म ‘बेबी’ के लिए एक प्रीक्वेल है और यह अभिनेत्री तापसी पन्नू के चरित्र की एक गुप्त एजेंट बनने की यात्रा को दर्शाती है। (source – social media)
नाम शबाना में तापसी पन्नू जासूस के किरदार में नजर आ रही हैं।