इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग जारी है। अब दोनों तरफ से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले लोगों में आम लोगों के अलावा विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। जहां पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के फंसे होने की खबरें आई थीं।
हालांकि वह अब सुरक्षित वापिस आ गई हैं। लेकिन ‘नागिन’ एक्ट्रेस मधुरा नाइक ने अपने परिवार के दो सदस्यों को खो दिया है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दी है।
एक्ट्रेस की बहन और जीजा की निर्मम हत्या
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि “इजरायल और हमास के बीच छिड़े युद्ध के बीच उनकी बहन और जीजा की मौत हो गई है। एक्ट्रेस ने अपने वीडियो में कहा कि मैं मधुरा नायक, भारतीय मूल की यहूदी महिला हूं। हम यहां भारत में 3000 बचे हैं। 7 अक्टूबर से एक दिन पहले हमारे परिवार ने एक बेटी और बेटे को खो दिया। मेरी कजिन ओडाया और उनके पति को उनके दो बच्चों की नजरों के सामने बेदर्दी से मार दिया गया। जिस दुख से मैं और मेरा परिवार गुजर रहे हैं उसे शब्दों में बयां कर पाना बहुत मुश्किल है। आज इजरायल दर्द में है, हमास की आग में बच्चे, महिलाएं और बूढ़े जल रहे हैं।”
मैं किसी भी तरह की हिंसा का सपोर्ट नहीं करती हूं
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “हमास की आग में बच्चे, महिलाएं और बूढ़े जल रहे हैं। इन सभी को टारगेट किया जा रहा है। कल मैंने अपनी बहन, जीजा और उनके प्यारे बच्चों की तस्वीर शेयर की थी। ताकी दुनिया हमारा दर्द समझ सके। लेकिन मैं यह देखकर हैरान हूं कि फिलिस्तीन प्रोपेगेंडा कैसा चलाया जा रहा है। मुझे यहूदी होने के चलते शर्मिंदा, ह्यूमिलिएटेड और टारगेट किया गया। मैं अपने चाहने वालों के साथ अपने दर्द को बांटना चाहती थी।
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अपने फॉलोअर्स, फ्रेंड्स, जो लोग मुझे प्यार करते हैं और जिन लोगों ने मेरा सपोर्ट किया, जिन्होंने सिर्फ मुझे प्यार दिया और जिन्होंने इतने सालों तक मेरी प्रशंसा की, मैं बताना चाहती हूं कि ये प्रो फिलिस्तीन प्रोपेगेंडा इजरायल के लोगों को किलर्स की तरह दिखाना चाहते हैं। ये सही नहीं है। खुद का बचाव करना आतंकवाद नहीं है। और मै बताना चाहती हूं कि मैं किसी भी तरह की हिंसा का सपोर्ट नहीं करती हूं।”
