Muzammil Ibrahim On Ranbir Kapoor: मॉडल-एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम इस समय अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने इस इंटरव्यू में बॉलीवुड इंडस्ट्री और स्टार्स को लेकर कई बड़े-बड़े दावे किए हैं। मुजम्मिल ने यह भी कहा था कि वह दीपिका पादुकोण के साथ दो साल रिलेशनशिप में रह चुके हैं। जब एक्ट्रेस मुंबई आई ही थीं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थी, उस समय उनके पास ज्यादा पैसे नहीं होते थे और दोनों रिक्शा में डेट पर जाते थे। हालांकि, दो साल बाद उनका ब्रेकअप हो गया।

अब मुजम्मिल ने रणबीर कपूर को लेकर बात की है। उनका कहना है कि रणबीर को बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिला था, लेकिन वह उसके हकदार नहीं थे। यहां तक कि शाहरुख खान ने भी मेरा नाम लिया था। चलिए जानते हैं कि मुजम्मिल ने इस बारे में क्या कहा है।

‘इंडस्ट्री के बाहर से ले आओ’, अरुण गोविल ने भगवान राम की भूमिका निभाने को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- कोई ऐसा एक्टर नहीं जो…

‘धोखा’ से मुजम्मिल ने किया था डेब्यू

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने साल 2007 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। भले ही यह फिल्म फ्लॉप हुई हो, लेकिन रणबीर को बेस्ट डेब्यू एक्टर का खिताब मिला था। उसी दौरान मॉडल से एक्टर बने मुजम्मिल इब्राहिम ने भी पूजा भट्ट की फिल्म ‘धोखा’ से अपने करियर की शुरुआत की। अब सिद्धार्थ कन्नन के साथ बात करते हुए ‘धोखा’ एक्टर ने इसे लेकर बात की है।

मैं रणबीर से बेहतर था: मुजम्मिल

मुजम्मिल ने बताया कि रणबीर कपूर और नील नितिन मुकेश ने एक ही साल में ‘सांवरिया’ और ‘जॉनी गद्दार’ से डेब्यू किया था। जब मैं नाना पाटेकर से मिला, तो उन्होंने मुझसे कहा कि हमें पता था कि आपको पुरस्कार नहीं मिलेगा। एक्टर ने कहा, “मुझे पता था कि मैं ‘धोखा’ के लिए अवॉर्ड का हकदार हूं। सभी ‘बेस्ट डेब्यू’ अवॉर्ड मेरे होने चाहिए थे, क्योंकि मुझे लगता है कि मैं ‘सांवरिया’ में रणबीर से बेहतर था। मैं रणबीर से प्यार करता हूं।

वह एक अद्भुत अभिनेता हैं और उन कुछ स्टार किड्स में से एक हैं, जिनका मैं सम्मान करता हूं, लेकिन अगर आप ‘सांवरिया’ और ‘धोखा’ की तुलना करें, तो मैं ‘धोखा’ में बेहतर था।” अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा, “इरफान खान ने भी उनके अभिनय की तारीफ की थी। इरफान ने भट्ट साहब से कहा था कि बहुत कम अभिनेता वह कर पाते हैं, जो उन्होंने किया है।”

शाहरुख खान ने की थी तारीफ

मुजम्मिल ने आगे कहा, “जब उन्हें, रणबीर और नील के साथ ‘बेस्ट डेब्यू’ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था, तो कुछ अवॉर्ड शो में उन्हें बुलाया तक नहीं गया। मुझे बहुत बुरा लगा कि शाहरुख खान स्टेज पर मेरा नाम ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगा मुजम्मिल इस अवॉर्ड के ज्यादा हकदार हैं। मुझे लगता है कि रणबीर ने भी कुछ ऐसा ही कहा होगा।

आउटसाइडर को ऐसी चीजों का सामना करना पड़ता है और वे शिकायत भी नहीं कर सकते। आप नॉमिनेट होते हैं, आपकी फिल्म नॉमिनेट होती है, लेकिन आपको अवॉर्ड फंक्शन में बुलाया तक नहीं जाता। आप शाहरुख को स्टेज पर आपका नाम पढ़ते हुए देख सकते हैं… मैं रो रहा था, मुझे बहुत बुरा लग रहा था। यह अन्याय जैसा लगा। मुझे बहुत उम्मीदें थीं। मैं उस समय बहुत छोटा था।’ मुजम्मिल ने दीपिका संग रिश्ते को लेकर क्या कहा था। उस पूरी खबर को यहां पढ़ें