लॉकडाउन के तीसरे चरण में 43 दिनों बाद शराब के दुकान खुले तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। शराब पीने वालों के लिए शराब की दुकानें खोलने को लेकर उर्दू के मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने तंज कसा और कहा कि हम लोगों को भी गोश्त खाने दीजिए। मुनव्वर राणा ने ट्वीट किया, ‘योगी जी शराब पीने वालों को शराब पिलवाइए लेकिन हम लोगों को भी गोश्त खाने दीजिए।’ इसके साथ ही मुनव्वर राणा ने एक शेर भी लिखा, ‘कम से कम इंसाफ़ का दामन ना छोड़ो हाथ से, मैं नहीं कहता कि तुम मेरी तरफ़दारी करो।’

गोश्त खाने की बात बोल मुनव्वर राणा ट्रोल के निशाने पर आ गए। कुछ लोग शब्दों के जरिए उनपर निशाना साधे तो कुछ लोगों ने जवाब में जूते की इमोजी लगा दी। एक यूजर ने कहा, ‘लगता है बिरयानी को बड़ा मिस कर रहे है साहब।’ एक अन्य ने कहा, ‘सरकार से गुहार लगा दो कुछ नहीं तो गोश्त ही कटवा दो। मुसलमान के हलक से अब डालें उतरती नहीं। वो क्या जाने हम दलों मे भी गोश्त डाल के हलीम बना कर खाते हैं।’

एक यूजर ने लिखा कि शराब पीने के लिए औकात होनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा, ‘Safoora Zargar ने बिरियानी खायी वो तिहाड़ में पेट फुला कर पड़ी हैं। जनाब रहने दो बेजुबानों की जान लेकर कौन से महान बन जाओगे। ‘

इसके साथ ही एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा, ‘अरे चिचा अपनी बात पे तो कायम रहो। अभी तो मोबाइल बेच के खाना ला रहे थे। और गोश्त के पैसे कहां से आएंगे।’ एक अन्य ने लिखा, ‘आपके यहां बिरयानी कुदरती आती थी अब लल्ला भी कुदरती आने लग गया। तेरे गोश्त के लिए योगी जी को क्यों पुकार रहे हैं मान्यवर। उसके लिए इंतजार कीजिए कुदरती गोश्त आता ही होगा इसलिए योगी जी को पुकारने से पहले कुदरती गोश्त खा कर अपने आप को मजबूत कर लीजिए।’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में सोमवार को 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब और बियर बिकी। लखनऊ में साढ़े छह करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब की बिक्री हुई।