हिंदी सिनेमा जगत की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज की कुछ दिन पहले तस्वीरें सामने आई थीं, जो पाकिस्तान की थी। मुमताज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पाकिस्तान दौरे की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की थी। जिनमें वह राहत फतेह अली खान, फवाद खान जैसे कई पाकिस्तानी कलाकारों के साथ नजर आई थीं। अब उनका कहना है कि भारत में पाकिस्तानी स्टार्स पर लगी रोक को हटा देना चाहिए, उन्हें यहां आकर अपने हुनर का प्रदर्शन करने मौका मिलना चाहिए।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक मुमताज ने पाकिस्तान दौरे को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, “इतने प्यार इतनी मोहब्बत, इतने सारे लंच और डिनर और इतने सारे गिफ्ट। मैं अभिभूत थी, मुझे नहीं पता था कि वहां के लोग भी मुझे यहां के लोगों जितना प्यार करते हैं। लोग मुझे सड़क पर पहचानते थे, वो इसलिए क्योंकि मैंने खुद को मेंटेन किया है। मैं अभी भी वही मुमताज लगती हूं। मैं उतना नहीं बदली। मैं जहां भी जाती हूं लोग पहचान लेते हैं। ये ऊपर वाले की कृपा है, और कुछ नहीं।”
मुमताज ने बताया कि राहत फतेह अली खान और फवाद खान ने उनकी खूब मेहमान नवाजी की। उनका कहना है कि राहत फतेह अली खान की तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन उन्होंने मुमताज के लिए गाना गाया। “जब हम मिले राहत साहब ठीक नहीं थे लेकिन उन्हें मेरे लिए गाने को कहा गया और उन्होंने गाया। मुझे लगा अभी भी मैं मुमताज हूं।”
इसके साथ ही मुमताज ने बताया फवाद खान ने उनके लिए पूरा रेस्टोरेंट बुक किया हुआ था और वह अपने बच्चे और पत्नी के साथ उन्हें मिलने आए थे। मुमताज ने कहा, “वो लोग हम लोगों से बिल्कुल अलग नहीं हैं, मैं जहां भी गई वहां लोग मुझसे और मेरी बहन से मिलने आए। हमें प्यार और तोहफे दिए। एक कलाकार इससे ज्यादा और क्या चाहता है। उन्हें मेरी हर फिल्म का पता था, मेरे सारे गाने पता थे।”
पाकिस्तानी स्टार्स को भारत में मिलना चाहिए मौका
मुमताज ने कहा कि पाकिस्तान के कलाकारों को भारत में आकर काम करने का मौका मिलना चाहिए। उनमें टैलेंट है। अभिनेत्री ने कहा,”मैं मानती हूं कि मुंबई में हमारी फिल्म इंडस्ट्री में टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें भी मौका मिलना चाहिए।”