बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) गुजरे जमाने की बेहतरीन अदाकारा हैं। आज वो भले ही फिल्मों में नजर नहीं आती हैं लेकिन, फैंस उनकी एक झलक पाने का आज भी इंतजार करते हैं। एक समय था जब मुमताज स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग के साथ ही खूबसूरती को लेकर भी छाई रहती थीं। पर्दे पर उनकी और राजेश खन्ना की जोड़ी काफी हिट रही है। दोनों ने करीब 15 फिल्मों में काम किया था और सभी फिल्में हिट रही थीं। स्क्रीन पर इनकी केमिस्ट्री इतनी कमाल की थी कि लोग ये तक कहने लगे थे कि इनका कुछ चक्कर चल रहा है। मुमताज ने खुद इसके बारे में बताया है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
दरअसल, 77 साल की एक्ट्रेस मुमताज ने हाल ही में रेडियो नशा संग बातचीत की। इस दौरान उन्होंने राजेश खन्ना से अपनी बॉन्डिंग और पहली मुलाकात का वाकया बताया। उन्होंने बताया कि राजेश खन्ना के साथ काम करने से पहले वो उन्हें नहीं जानती थीं। वो उनसे पहली बार तब मिली थी, जब उन्हें पता तला कि राजेश खन्ना नाम का हीरो है, जिसके साथ उन्हें काम करना है। अभिनेत्री बताती हैं कि उन्होंने मेकर्स को उनसे पूछने के लिए कहा कि वो उनके साथ काम करना चाहते हैं या नहीं। इस तरह से इस जोड़ी की पहली फिल्म ‘दो रास्ते’ मिली।
मुमताज बोलीं- लोग कहते कि कुछ तो चक्कर है
मुमताज, राजेश खन्ना के साथ अपने बॉन्ड को लेकर बताती हैं कि वो उनके लिए बहुत दयालु रहे हैं और वो बहुत अच्छे दोस्त थे। एक्टर के साथ अपने कनेक्शन को लेकर बात करते हुए कहा और बताया कि क्यों ज्यादातर लोगों को लगता था कि उन दोनों का अफेयर है। अभिनेत्री ने कहा कि जब कोई एक हीरो के साथ 15 फिल्में करते हैं तो एक-दूसरे के साथ टाइमिंग बन जाती है। मुमताज बताती हैं कि काका सिर्फ उनके साथ ही ऐसा करते थे। उनके बीच बॉन्ड ऐसा था कि कभी-कभी एक्टर गान के दौरान उनके चेहरे पर कुछ लगा देते थे। कभी तो ऐसा होता था कि राजेश खन्ना उनके हिप्स पर मार भी देते थे या फिर अपनी नाक को उनकी नाक से छू देते थे।
राजेश खन्ना के पोजेसिव होने पर बोलीं मुमताज
मुमताज ने बताया कि लोग ये सब देखकर उनको कहते थे कि इनका चक्कर चल रहा है। वो कितने नजदीक हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि लोग ये तक कहते थे कि जैसे मुमताज काका के साथ चिपकती हैं वैसे किसी को भी नहीं चिपकातीं। कुछ तो चक्कर है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने ये भी बताया कि राजेश खन्ना उनको लेकर पोजेसिव थे या नहीं। मुमताज कहती हैं कि हर पुरुष अपनी पसंदीदा महिला के प्रति पोजेसिव होता है। एक्ट्रेस ने बताया कि हर हीरो अपनी फेवरेट और खूबसूरत हीरोइन के लिए पोजेसिव होता था।
बहरहाल, अगर राजेश खन्ना और मुमताज की फिल्मों की बात की जाए तो दोनों ने साथ में ‘आपकी कसम’, ‘रोटी, ‘बंधन’, ‘प्रेम कहानी’, ‘सच्चा झूठा’, ‘दो रास्ते’ और ‘अपना देश’ जैसी फिल्मों में काम किया है।