मुमताज हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं। जिन्होंने 70 के दशक में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। उस वक्त एक्टर्स के लिए आज की तरह सुविधा नहीं हुआ करती थी। इस बात से मुमताज खुश हैं कि अब फीमेल आर्टिस्ट को वैनिटी वैन और अच्छी सुविधा मिलती है। हाल ही में दिए इंटरव्यू में मुमताज ने साल 1974 में आई फिल्म ‘आप की कसम’ के गाने ‘जय जय शिव शंकर’ के शूट के वक्त को याद किया, जब बाथरूम जाने के लिए उन्हें मीलों चलना पड़ा था।
डॉन न्यूज से बात करते हुए मुमताज ने कहा,”जय जय शिव शंकर गाने की शूटिंग के दौरान मीलों-मील तक कोई बाथरूम नहीं था। इसलिए, अगर मुझे वॉशरूम जाना होता था, तो मैं अपने हेयरड्रेसर को साथ लेकर उसकी तलाश में जाती थी। अब, उनके पास एयर कंडीशनर वाले कमरे हैं। आज लोग बहुत भाग्यशाली हैं कि उनके पास सब कुछ है। ये सारी सुविधाएं हमारे समय में नहीं थीं।”
अभिनेत्री ने आगे कहा,”मुझे खुशी है कि आज लड़कियों के पास वॉशरूम का उपयोग करने की सुविधा है वरना एक महिला के लिए कुछ चीजों के लिए मीलों दूर जाना मुश्किल होता है जो उनके लिए बहुत जरूरी है।” बता दें कि इससे पहले दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख ने भी इसके बारे में बात की थी।
मुमताज ने वहीदा रहमान और वैजयंती माला के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की। कैसे उनके समय की अभिनेत्रियां उन लोगों से बात नहीं करती थीं जिन्हें वे अपने से ‘कमतर’ समझते थे। मुमताज ने 1960 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, वहीदा रहमान और वैजयंती माला उस वक्त सिनेमा जगत की चमकती सितारा थीं।
इसके बारे में मुमताज ने कहा,”वो लोग तो बहुत बड़े थे और हम तो छोटे थे। वो हमारे साथ घुलना मिलना पसंद नहीं करते थे। वहीदा जी जैसे कुछ ही लोग थे। वह बहुत ही डाउन टू अर्थ हुआ करती थीं। वैजयंती माला भी उसी युग की थीं, लेकिन उन्होंने मुझसे बात नहीं की।” अभिनेत्री ने आगे कहा,”कुछ लोग अपने से कमतर लोगों से बात नहीं करना चाहते। कुछ कलाकार जब सड़क पर होते हैं तो ऑटोग्राफ भी नहीं देते हैं।”