बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई थी। मुमताज ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही इंडस्ट्री में कदम रख दिया था। यूं तो मुमताज इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड अभिनेत्रियों में से एक थीं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब बॉलीवुड एक्टर ने उनके साथ काम करने से ही इंकार कर दिया था। इनमें सबसे पहला नाम शशि कपूर का आता है। हालांकि जब एक्ट्रेस को इस बारे में पता चला तो उन्होंने शशि कपूर को चैलेंज कर दिया था कि देखना आप जरूर एक दिन मेरे साथ काम करेंगे।

शशि कपूर से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद मुमताज ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में किया था। मुमताज ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, “शशि जी को मेरे साथ फिल्म ‘सच्चा झूठा’ ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने काम करने से इंकार कर दिया था। एक बार मैं उनसे यह पूछने के लिए महबूब स्टूडियो भी गई थी कि उन्होंने मेरे साथ फिल्म करने से मना क्यों किया।”

मुमताज ने इंटरव्यू में आगे कहा, “उन्होंने कहा कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है। लेकिन मुझे सच मालूम था। इसके बाद मैंने उन्हें चुनौति दी। मैंने उनसे कहा कि देखना आप एक दिन जरूर मेरे साथ काम करेंगे। मैं आपको चेतावनी देती हूं। ‘चोर मचाए शोर’ में काम करने के बाद उन्हें मेरे साथ काम करना ठीक लगने लगा।”

मुमताज ने शशि कपूर से जुड़ा किस्सा साझा करते हुए आगे कहा, “लोग वक्त के साथ चलते हैं, कोई किसी का सगा नहीं होता है। मुझे उनके अपॉजिट कई फिल्मों का ऑफर मिलने लगा, लेकिन मैं केवल ‘प्रेम कहानी’ में ही उनके साथ काम कर पाई। मेरी शादी होने वाली थी और मैं लंदन में बसने के लिए भारत छोड़ रही थी। इस बात से उन्हें काफी तकलीफ हुई थी।”

बता दें कि शशि कपूर के अलावा एक्टर जितेंद्र और धर्मेंद्र ने भी मुमताज के साथ काम करने से मना कर दिया था। इस बात का खुलासा भी खुद मुमताज ने ही किया था। हालांकि एक एक्टर ने उनका साथ नहीं छोड़ा था और वह थे दारा सिंह। मुमताज ने उनके बारे में बात करते हुए कहा था कि मेरे करियर में अहम योगदान दारा सिंह का भी है।