बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Uorfi Javed) हमेशा ही अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। इसी के चलते वह आज सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी वीडियो और फोटोज शेयर होते ही वायरल हो जाती है। उर्फी अक्सर अतरंगी कपड़े पहनकर मुंबई की सड़कों पर फोटोग्राफर्स को पोज देती रहती हैं,जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। कई बार मामला पुलिस तक पहुंच जाता है।

इन दिनों उर्फी जावेद और भाजपा नेता चित्रा वाघ (Chitra Wagh ) के बीच विवाद चर्चा में है। दोनों के बीच कोल्ड वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चित्रा वाघ ने एक्ट्रेस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है। वहीं हाल ही में उर्फी महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन के मिलने पहुंची थीं। इसके बाद अब मुंबई पुलिस (mumbai police) की तरफ से उर्फी को नोटिस भेजा गया है।

उर्फी जावेद को मुंबई पुलिस ने भेजा नोटिस

दरअसल हाल ही में चित्रा वाघ ने उर्फी जावेद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ सार्वजनिक जगहों पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया था। पहले वह उर्फी की शिकायत लेकर महिला आयोग के पास गई थीं लेकिन जब महिला आयोग ने इस मामले में ध्यान नहीं दिया तो उन्हें इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस के पास जाना पड़ा। चित्रा वाघ की शिकायत के बाद उर्फी को मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में हाजिर होने का नोटिस भेजा गया है। इसी के साथ मुंबई पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं।

उर्फी जावेद ने की महिला आयोग की अध्यक्ष से मुलाकात

इसी सिलसिले में उर्फी जावेद ने महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर से मुलाकात करने पहुंची थीं। रूपाली चाकणकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि भाजपा नेता चित्रा वाघ अनुचित भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं, जो किसी भी प्रकार से ठीक नहीं है। चित्रा वाघ ने कहा था कि ‘छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में यह नंगा नाच नहीं चलेगा। उर्फी जावेद जहां देखेंगी वहां वे उनका थोबड़ा फोड़ेंगी’। इस पर उर्फी जावेद ने जवाब देते हुए कहा था कि ‘मेरा नंगा नाच यूं ही चलता रहेगा।’ बता दें कि उर्फी जावेद के वकील नितिन सातपुते ने भी महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग को पत्र लिखकर और ऑनलाइन माध्यम से भी शिकायत दर्ज करवाई है।