असहिष्णुता के मुद्दे को लेकर विवादों में आए आमिर खान को जहां एक ओर अतुल्य भारत की ब्रांड एंबेसेडर की इमेज से हटा दिया गया तो वहीं एक और मुश्किल उनके सामने आ गई। लेकिन इस बार आमिर के साथ-साथ उनके दस्त शाहरुख खान पर मुश्किलों के बादल मढ़डाने लगे हैं। हाल ही खबर आई है कि मुंबई पुलिस ने सुरक्षा की समीक्षा देने के बाद आमिर और शाहरुख खान की सुरक्षा घटाने का फैसला किया है।
हालांकि आमिर, शाहरुख के अलावा 25 फिल्मी हस्तियों की सुरक्षा में कांट छांट हुई है। लेकिन इन असहिष्णुता के मसले को लेकर आमिर और शाहरुख पर फैसला इसलिए चौंकाने वाला लगता है क्योंकि दोनों पिछले कई दिनों से विवादित छवि वाले बने हुए हैं। असहिष्णुता के विवाद के चलते दोनों को अतिरिक्त सुरक्षा दी गई थी लेकिन अब दोनों को कोई खतरा नहीं है।
मुंबई पुलिस का कहना है कि ये एक रुटीन एक्सरसाइज होती है, खतरे के मद्देनजर सुरक्षा कम या ज्यादा की जाती है। कुछ सितारों की सुरक्षा कम कर दी गई है तो कुछ सितारों की बढ़ा दी गई है। जिन सितारों की कम की गई है उसमें आमिर खान, शाहरुख खान, विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी शामिल है।
जबकि अक्षय कुमार, महेश भट्ट, मुकेश भट्ट की सुरक्षा पहले की तरह जारी रहेगी। अति महत्वपूर्ण हस्ती होने के चलते लता मंगेशकर, दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन 24 घंटे सुरक्षा के साये में रहेंगे। इनके साथ मुंबई पुलिस का अतिरिक्त एस्कॉर्ट भी रहेगा।
आपको बता दें कि आमिर खान ‘अतुल्य भारत’ अभियान के ब्रांड एम्बेसडर थे उन्हें भी इस पद से हटा दिया गया है. अब आमिर खान अतुल्य भारत के विज्ञापनों में नजर नहीं आएंगे. भारत सरकार के लिए ‘अतिथि देवो भव:’ अभियान का विज्ञापन बनाने वाली कंपनी मैक्केन वर्ल्डवाइड का करार खत्म हो गया है.