मुंबई के एक युवक सागर सुर्वे को बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के धोखे में फोन पर लोग गालियां और धमकियां दे रहे हैं। सागर सुर्वे एक एजूकेशनल इंस्टीट्यूट में क्लर्क हैं। दरअसल लोगों ने सागर के नंबर को गलती से रिया चक्रवर्ती का नंबर समझ लिया जिसके चलते उनके साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है।
मुंबई मिरर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सागर सुर्वे नाम के युवक के पास पिछले एक हफ्ते से धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं। लोग सागर को रिया चक्रवर्ती समझकर फोन पर गालियां दे रहे हैं। इन अनजान लोगों के कॉल्स से परेशान होकर पहले तो सागर ने 150 नंबरों को ब्लॉक कर दिया लेकिन इसके बाद भी जम इन कॉल्स का आना नहीं रुका तो उन्हें अपना फोन स्विच ऑफ करना पड़ा। बाद में सागर को अपने भाई के द्वारा इस बारे में पता चला कि टीवी पर सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल्स जब दिखाई जा रही थी तब रिया के नंबर और उनके नंबर में महज एक डिजिट का ही फर्क था।
फोन करके रिया चक्रवर्ती के बारे में पूछते हैं लोग: सागर ने बताया कि लोग उनके पास फोन करके रिया चक्रवर्ती के बारे में सवाल पूछते हैं। इसके अलावा लोग मैसेज, वॉइस कॉल और वीडियो कॉल के जरिए लगातार धमकी भरे संदेश भेज रहे हैं। सागर ने कहा कि जब वह लोगों को इस बारे में बताते हैं कि उन्हें गलतफहमी हुई है और यह नंबर रिया का नहीं है तो लोग उनसे उनकी तस्वीर मांगते हैं। सागर ने कहा कि 3 दिनों से स्थिति काफी ज्यादा खराब हो गई है पहले तो मैं इन कॉल्स और मैसेज को इग्नोर कर देता है लेकिन अब ऐसा कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है। इस परेशानी के चलते मैं अपने घरवालों, दोस्तों और ऑफिस के लोगों से बात नहीं कर पा रहा हूं।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती को ट्रोल किया जा रहा है। सुशांत के पिता ने रिया और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सुशांत के पिता का कहना है कि रिया ने सुशांत को परिवार से दूर किया और उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाया। सुशांत के पिता ने बताया कि सुशांत को रिया ने अपने कंट्रोल में कर लिया था। सुशांत बार बार नंबर भी बदलते थे। उनके क्रेडिट कार्ड से लेकर सभी आईडी पासवर्ड तक रिया ने जब्त कर लिए थे। यहां तक कि परिवार को उनसे मिलने तक नहीं दिया जाता था।