Fire In Shaan Building: बॉलीवुड के फेमस सिंगर शान मुंबई की जिस फॉर्च्यून एन्क्लेव बिल्ड़िंग में रहते हैं, उसमें आग लग गई है। ये खबर सुनने के बाद उनके फैंस भी चिंता में आ गए। बताया जा रहा है कि ये घटना मंगलवार सुबह की है, जब बिल्ड़िंग से धुंआ उठने लगा, तो आसपास के लोगों को इसके बारे में पता चला और भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद मौके पर ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई।

हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सिंगर शान और उनका परिवार भी सेफ है। आग लगने की ये घटना मुंबई के बांद्रा पश्चिम में फॉर्च्यून एन्क्लेव की है। इसकी 7 वीं मंजिल में आग लगी थी। वहीं, इसी बिल्डिंग की 11वीं मंजिल में सिंगर शान रहते हैं। बताया गया कि जब ये घटना हुई तो सिंगर शान भी अपने परिवार के साथ घर पर ही थे।

South Adda: कम नहीं हो रही अल्लू अर्जुन की मुश्किल, भगदड़ मामले के बाद अब ‘पुष्पा 2’ के इस सीन पर घमासान, कांग्रेस MLC ने दर्ज कराई शिकायत

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है कि सिंगर शान की रिहायशी इमारत में आग लग गई। मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। हालांकि, ये आग क्यों लगी इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि उम्मीद है कि वहां सभी लोग सुरक्षित रहेंगे। आग लगने की इस घटना पर मुंबई पुलिस का एक बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि सब सही सलामत हैं। सिंगर शान उनकी फैमिली भी सेफ है।

यहां से शुरू किया था करियर

बता दें कि सिंगर शान ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों में जिंगल्स से की थी। इसके बाद वो बॉलीवुड में आए। सबसे पहले उन्होंने ‘परिंदा’ मूवी के सॉन्ग ‘कितनी है प्यारी प्यारी दोस्ती हमारी’ गाकर की थी। इसके बाद उन्होंने ‘चांद सिफारिश’, ‘हे शोना’, ‘वो लड़की है कहां’ और ‘मैं हूं डॉन’ समेत कई अनगिनत गाने गाकर फैंस के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई। आज उनके चाहने वाले सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी मौजूद है।

Anil Kapoor B’day: एक्टिंग स्कूल में नहीं मिला था एडमिशन तो खूब रोए थे अनिल कपूर, कभी ब्लैक में बेचे टिकट तो कभी किया स्पॉटबॉय का काम