‘शक्तिमान’ एक्टर मुकेश खन्ना बॉलीवुड के जाने-माने सितारों में से एक हैं। एक समय पर वो टीवी से लेकर फिल्मों तक में राज किया करते थे। उनका लंबा कद और भरी आवाज किरदारों और फिल्म में अलग ही जान फूंक देती थी। लेकिन काफी समय से वो पर्दे से दूर हैं लेकिन, अपनी बेबाकी के लिए अक्सर चर्चा में आ जाते हैं। वो सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। ऐसे में अब उन्होंने शाहरुख खान से जुड़ा 29 साल पुराना किस्सा बताया है। ये किस्सा उन दिनों का है जब एक्टर ने अपनी कमाई से पहला घर मन्नत लिया था। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है।
मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान और घर मन्नत को खरीदने से जुड़ा किस्सा बताया और कहा कि किंग खान ने साल 1995 में फिल्म ‘गुड्डू’ की कमाई से अपना पहला घर मन्नत खरीदा था। इस फिल्म में मुकेश ने उनके पिता का रोल प्ले किया था। उन्होंने बताया कि ऑन स्क्रीन हो या ऑफ स्क्रीन शाहरुख खान उनकी काफी इज्जत किया करते थे।
मुकेश खन्ना ने फिल्म ‘गुड्डू’ के दिनों को याद करते हुए बताया कि उन दिनों वो शाहरुख से बड़े स्टार हुआ करते थे और टीवी शो ‘महाभारत’ की सारी जिम्मेदारी उनके कंधों पर ही हुआ करती थी। वहीं, किंग खान को लेकर बताते हैं कि उनके पास अभी बड़ी फिल्मों का आना बाकी था। मुकेश खन्ना ने आगे शाहरुख खान के घर खरीदने के बारे में बताया कि उन्हें बताया गया था कि वो एक घर खरीदने जा रहे थे और उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर प्रेम लालवानी से अनुरोध किया था कि वो उन्हें एडवांस पेमेंट कर दें ताकि शाहरुख अपना नया घर खरीद सकें।
34-35 लाख में खरीद सकते थे घर
मुकेश खन्ना ने बताया कि उस समय मुंबई में 34-35 लाख में कोई घर खरीदा जा सकता था। शाहरुख खान ने अपना पहला घर मन्नत फिल्म ‘गुड्डू’ की कमाई से खरीदा था। ‘शक्तिमान’ एक्टर ने डायरेक्टर प्रेम लालवानी की तारीफ करते हुए बताया कि उन्होंने अच्छा काम किया जो शाहरुख को पूरा पैसा एडवांस में दे दिया था। किंग खान कहते थे कि इस फिल्म की वजह से उनके पास घर है।
गौरी खान ने किया था घर डिजाइन
इसके साथ ही एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने अपने पहले घर खरीदने के बारे में बात की थी और बताया था कि उन्होंने अपना पहला घर मन्नत खरीदा था, जिसे लेकर उनका मानना था कि ये उनकी क्षमता से परे था। इस घर को उन्होंने पूरा री-फर्नीस किया था। एक्टर ने बताया था कि वो जैसा घर चाहते थे वैसे इस घर को मॉडिफाई कराने में काफी खर्च था। लेकिन, पैसों की तंगी की वजह से एक्टर के पहले सपने के आशियाने को उनकी पत्नी गौरी ने सजाया था। उन्होंने ही इसका इंटीरियर डिजाइन किया था।
शाहरुख खान का प्रोफेशनल फ्रंट
बहरहाल, अगर शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो डायरेक्टर सुजोय घोष के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाले हैं। इसके जरिए वो पहली बार बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इसके अलावा उनके पास सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ भी है। वैसे आखिर बार शाहरुख खान को ‘डंकी’ में देखा गया था। किंग खान के नाम पिछला साल 2023 रहा था। उनकी दो और फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर दम भर कमाई की थी।