‘शक्तिमान’ और ‘महाभारत’ एक्टर मुकेश खन्ना हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं और बेबाकी से अपनी बात रखते हैं। अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन के पान मसाला के विज्ञापन पर भी उन्होंने रिएक्शन दिया है। उन्होंने एक्टर्स से अपील की है कि वो इस तरह की चीजों को प्रमोट न करें जिससे लोगों का नुकसान हो सकता है।

एक्टर्स पर भड़के मुकेश खन्ना

बॉलीवुड बबल के साथ बात करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, “अगर आप मुझसे पूछेंगे, मैं कहूंगा कि इनको पकड़ के मारना चाहिए। मैंने उन्हें ये कहा भी है। बल्कि मैंने अक्षय कुमार को डांट भी था। वो सेहत का ध्यान रखने वाले इंसान हैं और वो कहते हैं आदाब। अजय देवगन कहते हैं आदाब और अब शाहरुख खान भी उसी रास्ते पर जा रहे हैं।

इन विज्ञापनों को बनाने में करोड़ों रुपये लगे हैं और आप जनता को क्या सीख दे रहे हो। वो कहते हैं कि हम पान मसाला नहीं बेच रहे, ये सुपारी है। लेकिन वोल जानते हैं कि वो क्या कर रहे हैं।”

उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें इस तरह के विज्ञापन दिए जाते तो वो क्या करते? इसपर मुकेश ने कहा, “मैंने अपने जीवन में इस तरह की चीजें जैसे सिगरेट या पान मसाला का विज्ञापन नहीं किया। हां, मोटा पैसा ऑफर होता है। ऑफर थे लेकिन ये चीजें गलत हैं और मैं इन्हें प्रमोट नहीं कर सकता। और मैं इन बड़े स्टार्स से भी विनती करता हूं, सर लोग आपका आदर करते हैं, आपकी नकल करते हैं, कृपया ऐसा न करें। आपने अपना इतना बड़ा नाम कमाया है, लोग कहेंगे, ‘अगर वे ऐसा कर सकते हैं, तो हम भी कर सकते हैं।”

जुए का भी हो रहा प्रचार’

मुकेश से जुए और सट्टेबाजी ऐप्स को भी बात की और पूछा कि कितने ऐसे एक्टर्स हैं जो इनका प्रचार करते हैं? इस पर मुकेश ने कहा, “रम्मी के विज्ञापन मुझे परेशान करते हैं। मैंने बहुत सारे कैरेक्टर आर्टिस्ट देखे हैं, शक्ति कपूर से लेकर हर कोई कहता है, ‘पैसा सीधे आपके बैंक खाते में आएगा’, कपिल शर्मा भी ये विज्ञापन करते हैं। मैंने उनसे पूछा, ‘आप लोगों को रम्मी खेलना सिखा रहे हैं,यह सरकार ने बैन किया हुआ है।” मुकेश ने कहा कि सट्टेबाजी बैन है लेकिन यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा इसी से कमाया जाता है। अब इसमें नए एक्टर्स भी नजर आने लगे हैं।