हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वाले एक्टर मुकेश खन्ना ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाम पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है, जिसमें उनका कहना है कि इंडिया की फौज छक्के लगा रही है और पाक के द्वारा भेजी गई मिसाइल को आकाश में ही ध्वस्त कर दे रही है।

मुकेश खन्ना ने अपनी पोस्ट में लिखा, “युद्ध का मैदान सज चुका है। पाकिस्तान के 12 बज चुके हैं। फिर भी वो  खिसियानी बिल्ली बन कर खम्भा नोचने में लगा हुआ है। इंडियन फौज चुन-चुन कर उन्हें ठोक रही है। फिर भी वो उठ-उठ कर छोटे मोटे मिसाइल इंडिया के बॉर्डर पर फेंक रहा है, जिसे इंडियन फौज चौके, छक्के लगा कर आकाश में ही ध्वस्त कर रही है। पर मेरा ये मानना है की वन्स फॉर ऑल इनके आकाओं के आकांक्षाओं को नेस्तनाबूद कर दो। उनके पास कोई बॉल ही ना रहे इंडिया की तरफ फेंकने के लिए। कंगाल कर दो उन्हें।”

मुकेश ने आगे लिखा, “जिस तरह से इंडियन फौज परफॉर्म कर रही है वो सारे मैच जीत जाएगी। फिर कोई हिम्मत नहीं होगी पाकिस्तानी फौज की इंडियन फौज की तरफ आंख उठा कर देखने की। जमींदोज कर इनको। घुटनों पर ले आओ इन्हें। जैसे बंगला देश में किया था 1971 में। उठ ना सके ऐसी सजा दो उन्हें। पूरा देश साथ में है आपके। कर दिखाओ जो कभी किया नहीं गया। तथास्तु ॥”

पहलगाम हमले पर फूटा था गुस्सा

बता दें कि मुकेश खन्ना ने पहलगाम हमले के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने X पर लिखा था, “कुछ घंटों पहले मैंने पहलगाम में हुए नरसंहार को लेकर एक वीडियो डाली थी। उसमें मैंने एक जगह कहा था कि ये आतंकवाद जो होती है, ये आतंकवादी होते हैं इनका ना कोई जात होता है, ना धर्म होता है।”

मुकेश ने आगे लिखा था, “वो सिर्फ पैसों के लिए काम करते हैं, फंडिंग के लिए काम करते हैं।मैं इस स्टेटमेंट को वापस लेना चाहूंगा, क्योंकि मुझे एहसास हुआ है कि इन सबके, विक्टिम के परिवार वालों के और इनके जो वारदात बताई कि ये कैसे घटा है, जगह-जगह ये बात मालूम पड़ी है कि वो लोग आकर पूछ रहे थे कि तुम कौन हो, हिंदू हो मुस्लिम हो और जानने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि ये मुस्लिम नहीं है तो मार दो। तो इसका मतलब क्या हुआ। मैं यह बोलना चाहता हूं कि आतंकवाद जो आजकल चल रहा है हमारे देश में, उसकी एक जात है, वो एक धर्म है।” उन्होंने क्या-क्या कहा था पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…